पटना:बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से बाधित है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है. इस बीच सोमवार को बारिश थमने पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पटना जिलाधिकारी कुमार रवि प्रभावित इलाकों का जायजा लेने निकले. रविशंकर प्रसाद डीएम के साथ अपने आवास कविरमन से जल जमाव वाले क्षेत्रों का मुआयना करते नजर आए.
गौरतलब है कि सोमवार को सुबह 5 बजे से दिन में 1 बजे तक बारिश रुकी रही. लेकिन, आसमान में बादल छाये रहे. जिसकी वजह से अभी भी लोग घबराये हुए हैं. बारिश बंद होने पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और डीएम मुआयना करने निकले.
मुआयना करते दिखे रविशंकर प्रसाद राहत और बचाव कार्य जारी है- डीएम
मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. हालांकि छोटी-छोटी गलियों में राहत और बचाव कार्य चलाने में काफी समस्या आ रही है. लेकिन, हर संभव कोशिश जारी है. जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है.
डीएम साथ निकले केंद्रीय मंत्री मुस्तैदी से काम कर रहा है जिला प्रशासन
इतनी भारी बारिश और जलजमाव में भी कोई कैजुअल्टी नहीं होने पर जिलाधिकारी ने कहा कि इतने भीषण जलजमाव के बाद भी कोई कैजुअल्टी नहीं होना, यह अपने आप में एक बड़ी बात है. यह कहीं ना कहीं अधिकारियों की तत्परता और जिला प्रशासन के काम का नतीजा है. जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सोमवार को कुल 12 जगह कैंप लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.