पटना:बिहार में भूमि सुधार विभाग की कमियों को दूर करने का प्रयास शुरू हो गया है. नए साल में विभाग व्यापक तौर पर कार्य करने में जुटा हुआ है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि आने वाले साल में विभाग में बहुत सारे वैकेंसी भी होने वाली है, ताकि काम सुचारु रुप से चल सके. एनडीए की सरकार न्याय के साथ लोगों का विकास करना चाहती हैं. हम उसी कदम पर अपना कार्य कर रहे हैं, भूमि सुधार में लोगों को बहुत जल्द न्याय भी मिलेगा.
विभाग में भ्रष्टाचार पर मंत्री की सफाई
राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के मामलों पर मंत्री ने सफाई दी है. मंत्री रामसूरत कुमार ने कहा कि मेरी पूरी बात को मीडिया में नहीं दिखाया गया. हमने यह कहा था कि विभाग में कर्मचारी नहीं रहने के कारण भ्रष्टाचार बढ़ रहे हैं. विभाग में मानदेय के आधार पर कर्मचारियों की वैकेंसी हुई है. वह कर्मचारी प्राइवेट है जो लगातार विभाग में भ्रष्टाचार कर रहे थे. उन पर नकेल कसने के लिए हम लोग जल्द विभाग में वैकेंसी करवाएंगे यह बात कही थी.
जमीन से जुड़ी समस्याओं का निपटारा जल्द
रामसूरत कुमार ने कहा कि नए साल में तेजी से काम होगा जमीन की रजिस्ट्री के साथ दाखिल खारिज भी साथ में होगी. इस पर भी हम लोग काम कर रहे हैं. लोगों को काम कराने के लिए जागरूक करने का भी हम लोग प्रयास करेंगे. बहुत सी जमीन को लेकर लोग कुछ फायदे के लिए गलत तरीके से खरीदे और बेचते हैं. यह एक रैकेट चल रहा है, जिसे हमें तोड़ना है. खानदानी जमीन को जमाबंदी कराने से झगड़े कम हो जाएंगे.