पटना: बिहार में मंत्रीमंडल के विस्तार के बाद से ही मंत्री अपने कार्यालय का चार्ज ले रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री रामप्रीत पासवान ने आज अपने विभाग का पदभार ग्रहण किया.
पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा- हर घर शुद्ध जल पहुंचाना है प्राथमिकता
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि लोगों के घर तक शुद्ध जल पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही रामप्रीत पासवान ने अधिकारियों-कर्मचारियों को ईमानदारी से अपना काम करने की नसीहत भी दी.
हर घर को पहुंचाया जाएगा शुद्ध पेयजल
मंत्री रामप्रीत पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद प्राथमिकता हर घर को शुद्ध जल पहुंचाना है. साथ ही रामप्रीत पासवान ने अपने विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि अगर हमारे विभाग में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ शिकायत मिलेगी तो विभाग उन पर उचित करवाई करने से पीछे नहीं हटेगा.
'बिहार सरकार के जल नल योजना का सीधा संबंध विभाग से नहीं है. जल नल योजना के तहत संवेदक को काम दिया गया था. इसका जिम्मेदार विभाग नहीं है. जांच करायी जा रही है अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उन पर कार्रवाई होगी. वहीं कुछ दोषी पाये गये लोगों पर विभाग ने कार्रवाई भी की है. लोक अभियंत्रण विभाग में कुल 32 अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है और 30 कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई जारी है. दोषी पाए जाने पर उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई भी की जाएगी'- रामप्रीत पासवान,मंत्री, बिहार सरकार