पटना:भाजपा सांसद सुशील मोदी( BJP Leader Sushil Modi) ने खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री रामानंद यादव ( Ramanand Yadav On Sushil Modi) पर कई आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कही थी और आरोप लगाया था कि रामानंद यादव दबंग छवि के हैं. फिर भी नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री बनाया है. रामानंद यादव ने सुशील मोदी के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि जिस केस को लेकर हथियार रखने का सुशील मोदी ने हम पर आरोप लगाया है, उसमें जहानाबाद कोर्ट ने हमें बरी कर दिया है.
पढ़ें- लालू का बालू से पुराना संबंध, रामानंद यादव को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करें नीतीश कुमार: सुशील मोदी
बोले रामानंद- 'सुशील मोदी के आरोप गलत': राजद नेता और खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादवने कहा कि अन्य मामला चुनाव के दौरान किया गया है. कुल 3 मामले ही हम पर हैं और कहीं से भी हम अभी तक दोषी साबित नहीं किए गए हैं. बावजूद इसके सुशील मोदी जो बयान दे रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है.
'एमएससी उतीर्ण होने का सर्टिफिकेट देना भूल गए': उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्रोफेसर होने के मामले में जो बात सुशील मोदी कह रहे हैं उसमें एमएससी उतीर्ण होने का सर्टिफिकेट हमने भूल बस नहीं दिया. जबकि हम पटना यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री किये हैं. भूलवश मेरे कर्मचारी ने यह सर्टिफिकेट नहीं लगाया जो मेरे पास है.
'मैं भी मोदी पर करूंगा मानहानि का मुकदमा': मंत्री रामानंद यादव ने इससे पहले कहा था कि वो सुशील मोदी की संपत्ति की जांच कराएंगे. रामानंद यादव ने आरोप लगाया कि कई जमीनों पर सुशील मोदी ने कब्जा कर रखा है. उन्होंने कहा था कि सुशील मोदी परिवार के सदस्यों की संपत्ति की जांच (sushil modi properties will be probed) कराई जाएगी. इसपर सुमो ने कहा था कि लोदीपुर का मॉल किसका है, मुझे पता नहीं. ये दोनों संपत्ति यदि मेरी या मेरे परिवार की है तो आज ही मैं लालू परिवार को गिफ्ट करने के लिए तैयार हूं. झूठा आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुकदमा करूंगा.'' इसपर रामानंद ने कहा कि मैं भी सुशील मोदी पर मानहानि का केस करने की तैयारी कर रहा हूं.
"सुशील मोदी के सारे आरोप निराधार हैं और कहीं से भी हम दबंग नहीं है. हमें जनता ने जीत दिलाई है. हम उनका काम करते रहेंगे. जिस चर्च कमेटी की वो जमीन है उस कमेटी के लोग भी हमारे साथ हैं. कमेटी की ओर से ही हमें आवेदन दिया गया था. उसी आधार पर हम कहे थे और आज भी कह रहे है कि इसकी जांच होगी. नगर विकास विभाग से हम जांच करवाएंगे कि लोदीपुर में जो माल बन रहा है वो किस तरह की जमीन है और किस आधार पर उसका नक्शा पास हुआ है."-रामानंद यादव,खान एवं भूतत्व मंत्री,बिहार