बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले रामसूरत राय- हम शराब नहीं...बेचते हैं दूध, तेजस्वी जेल जाकर अपने पिता से लें जानकारी - ram surat rai on tejashwi

भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में आरजेडी के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो कोई भी दोषी पाया जाता है उसके विरुद्ध निश्चित कार्रवाई होनी चाहिए.

Minister of Land Reforms and Revenue
Minister of Land Reforms and Revenue

By

Published : Mar 13, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Mar 13, 2021, 11:49 AM IST

मुजफ्फरपुरःनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्रीके प्लॉट पर हुए शराब बरामदगी को लेकर उन्हें मंत्रिमंडल से फौरन बर्खास्त करने की मांग की है. इसपर बिहार की सियासत गरमा गई है. मंत्री रामसूरत राय ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है.

"मुझपर लगे आरोप निराधार हैं. यह जांच का विषय है. नेता प्रतिपक्ष को जांच का इंतजार कर लेना चाहिए था. उन्हें मुजफ्फरपुर के कांग्रेस और आरजेडी नेताओं से स्थल निरीक्षण करा लेना चाहिए था कि परिसर मेरा था या नहीं. मेरा या मेरे परिवार का मामले से कोई लेना देना नहीं है."- राम सूरत राय, भूमि सुधार और राजस्व मंत्री, बिहार सरकार

'अपने पिता से जानकारी लें तेजस्वी'
भूमि सुधार और राजस्व मंत्री ने कहा कि शराब का मामला बोचहां थाना क्षेत्र का है जबकि मेरा घर अहियापुर थाना क्षेत्र में है. हमलोग कृष्ण के वंशज हैं और हम शराब नहीं अमृत बेचते हैं. उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे उनके परिवार के बारे में नहीं जानते लेकिन उनके पिता लालू प्रसाद याद सब जानते हैं. भूमि सुधार और राजस्व मंत्री ने कहा कि तेजस्वी को अपने पिता से जेल में जाकर उनके बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए.

बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय

'दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई'
पूरे प्रकरण को लेकर बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने एक बार फिर सफाई दी है. अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर रामसूरत राय के भाई पर एफआईआर हुआ है तो वह इस्तीफा क्यों दें? मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में आरजेडी के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो कोई भी दोषी पाया जाता है उसके विरुद्ध निश्चित कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेःऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट की ट्रॉफी का डीप्टी CM रेणु देवी ने किया अनावरण

मंत्री से इस्तीफे की मांग
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री पर शराब बरामदगी होने पर विधानसभा में गंभीर आरोप लगाये थे. इसके बाद से वे लगातार मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से राम सूरत राय को मंत्रिमंडल से फौरन बर्खास्त करने की मांग की.

Last Updated : Mar 13, 2021, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details