बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री सूरत राय ने सम्राट चौधरी के बयान का किया समर्थन, संजय सिंह ने याद दिलाया 2015

बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के आने वाले समय में अपने दम पर सरकार बनाये जाने के बयान का मंत्री राम सूरत राय ने समर्थन किया है. वहीं, जदयू नेता संजय सिंह ने 2015 में अलग होकर लड़े चुनाव का याद दिलाया है.

बीजेपी और जदयू नेता
बीजेपी और जदयू नेता

By

Published : Jul 27, 2021, 3:03 AM IST

पटना: बिहार में एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) की सरकार होने के बावजूद लगातार बीजेपी और जदयू (BJP and JDU) के नेताओं की बयानबाजी जारी है. जिससे कयास लगाया जा रहा है कि सरकार में सब कुछ ठीकठाक नही है. बीजेपी नेता और नीतीश सरकार (Nitish Government) में मंत्री सम्राट चौधरी ने अपने दम पर सरकार बनाये जाने की बात कही थी. जिसका बीजेपी कोटे से मंत्री राम सूरत राय भी समर्थन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, जदयू विधान पार्षद संजय सिंह ने बीजेपी नेताओं को बयानबाजी से बचने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें- बिहार में अपने दम पर सरकार बनाने की ताकत रखती है BJP: सम्राट चौधरी

बता दें कि रविवार को पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने हाजीपुर में बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी 2025 में अपने दम पर बिहार में सरकार बनाने की ताकत रखती है. इसके लिए पार्टी नेतृत्व को सजग करना होगा. उन्होंने कहा कि 2015 विधानसभा चुनाव में हमसे चूक हुई है और उससे सबक लेना चाहिए. जब तक हम लोग अकेले बहुमत में नहीं आते, तब तक हालात में सुधार की गुंजाइश नहीं है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- बालू माफियाओं को मिल रहा है सत्ता का संरक्षण- भाजपा

वहीं, बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री रामसूरत राय ने सम्राट चौधरी के उस बयान का समर्थन किया. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले विधानसभा चुनाव में चुनाव इस तरीके से लड़ा जाए कि हम अकेले सरकार बनाए. उन्होंने कहा कि राजनीति में सब कुछ संभव है. मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि हर दल चाहता है कि उसकी सरकार बने. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

यह भी पढ़ें- नीतीश के मन में था कि BJP वाले हार जाएं?

हालांकि जदयू विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी मंत्री को 2015 भी याद करना चाहिए. अलग चुनाव लड़ कर देख लिया था क्या हुआ? संजय सिंह ने सम्राट चौधरी को सलाह देते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व से बात कर लें. इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details