बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ और सुखाड़ से निपटने के लिए राज्य सरकार को है केंद्रीय मदद की आस - flood in bihar

कृषि मंत्री ने कहा है कि पिछले साल केंद्र सरकार ने 500 करोड़ का सहयोग दिया था. एक बार फिर वैसे ही हालात बन रहे हैं. इसलिए हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार मदद करेगी.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार

By

Published : Jul 24, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 6:13 PM IST

पटना: बिहार एक साथ दो प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेल रहा है. राज्य में कहीं बाढ़ की स्थिति है तो कहीं सुखाड़ के हालात बने हुए हैं. राज्य के 18 जिले जहां सूखे से प्रभावित हुए हैं. वहीं, लगभग 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जनता त्राहिमाम कर रही है. ऐसे में राज्य सरकार को उम्मीद है कि बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि इस विषम परिस्थिति में सरकार किसान भाईयों के साथ खड़ी है. पिछले साल की तरह ही इस साल भी किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी. उनका नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.

कृषि मंत्री का बयान

सरकार के पास है पूरी तैयारी
प्रेम कुमार ने बताया कि सुखाड़ के इलाकों में अबतक 30% ही रोपनी हो पाई है. सरकार भी इस हालत को लेकर चिंतित है. हालांकि, सरकार ने व्यवस्था कर रखी है. जरूरत पड़ने पर आवश्यक मदद की जाएगी.

पिछले साल केंद्र ने की थी 500 करोड़ की मदद
बिहार सरकार के कृषि मंत्री ने कहा है कि पिछले साल भी राज्य ने बाढ़ और सूखे को झेला था. सरकार ने लगभग 14 लाख किसानों को राहत पहुंचाई थी. पिछले साल केंद्र सरकार ने 500 करोड़ का सहयोग दिया था. एकबार फिर वैसे ही हालात बन रहे हैं. इसलिए हमें उम्मीद है कि बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए केंद्र सरकार बिहार को सहयोग देगी.

Last Updated : Jul 24, 2019, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details