बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से प्रभावित हुआ है पोल्ट्री उद्योग, सरकार मुआवजे पर करेगी विचार- प्रेम कुमार - Coronavirus majorly affected cities

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश दहशत में है. ऐसे में लोगों ने मांसाहार से दूरी की हुई है. जिस कारण पोल्ट्री उद्योग को नुकसान हुआ है. मंत्री प्रेम कुमार ने पोल्ट्री उद्योग से जुड़े लोगों को मदद का आश्वासन दिया है.

मंत्री प्रेम कुमार
मंत्री प्रेम कुमार

By

Published : Mar 19, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 2:36 PM IST

पटना: पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण निश्चित तौर पर बिहार में पोल्ट्री उद्योग को काफी घाटा लगा है. मांसाहार को लेकर जो अफवाह सामने आई उससे पोल्ट्री उद्योग चलाने वाले लोग आर्थिक रूप से काफी अक्षम नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पोल्ट्री उद्योग चलाने वाले लोग अपनी समस्या लेकर आए थे और हमने उनके बातों को बहुत ध्यान से सुना है.

मंत्री प्रेम कुमार ने साफ-साफ कहा कि विभाग ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है कि कहीं भी मांसाहारी भोजन से कोरोना वायरस का कोई संपर्क नहीं है. मांंसाहार का कोरोना से कोई संबंध नहीं है. सरकार चाहती है कि उनका उद्योग ठीक ढंग से रहे. विभाग से जितना हो सकेगा, वह सहायता की जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार के भेजा जाएगा प्रस्ताव

बता दें कि पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने साफ-साफ कहा कि कोरोना के कारण बिहार के पोल्ट्री उद्योग को बहुत बड़ा घाटा हुआ है. इस बात को वे महसूस करते हैं और कहीं न कहीं उन्हें आर्थिक सहायता देने की जरूरत है. वे सरकार के सामने इस प्रस्ताव को रखेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा है कि पोल्ट्री उद्योग चलाने वाले लोगों का जीवन जल्द सामान्य हो जाए.

Last Updated : Mar 19, 2020, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details