पटना:कृषि पशुपालन और मत्स्य विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने वेबिनार के जरिए बीज गुणन प्रक्षेत्र के भवन सहित पशु चिकित्सालय का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मौके पर उन्होंने रोहतास जिले में बने नवनिर्मित पशु चिकित्सालय और कृषि विभाग से जुड़े 13 नए भवन का शिलान्यास भी किया.
मंत्री प्रेम कुमार ने वेबिनार के जरिए बीज भवन और रोहतास में बने पशु अस्पताल भवन का किया उद्घाटन
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि किसान की फसल की पैदावार अच्छी हो, इसके लिए बीज निगम लगातार अपना कार्य कर रहा है. इसी क्रम में बीज निगम परिक्षेत्र के बाउंड्री वाल सहित नए भवन का उद्घाटन किया गया है. आने वाले समय में यहां से किसानों को उत्तम क्वालिटी का बीज मिलेगा.
'किसानों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत'
कृषि मंत्री ने कहा कि किसान की फसल की पैदावार अच्छी हो, इसके लिए बीज निगम लगातार अपना कार्य कर रहा है. इसी क्रम में बीज निगम परिक्षेत्र के बाउंड्री वाल सहित नए भवन का उद्घाटन किया गया है. आने वाले समय में यहां से किसानों को उत्तम क्वालिटी का बीज मिलेगा.
'किसानों के लिए बिहार सरकार संकल्पित'
प्रेम कुमार ने बताया कि पशु पालकों को किसी भी तरह की कोई पेरशानी नहीं हो, इसके लिए कृषि मंत्रालय लगातार प्रयासरत हैं. किसानों के विकास के लिए रोहतास में पशु चिकित्सालय भवन का उद्घाटन किया गया है. इसके अलावे प्रदेश के विभिन्न इलाके में 13 पशु चिकित्सालय भवन का भी शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार किसानों के विकास के लिए संकल्पित है. किसान, पशुपालक और मछली पालक किसान के लिए बिहार सराकर कई तरह की योजनाएं भी चला रही है. किसान के आय दोगुनी करने कि लिए कृषि पशुपालन एवं मत्स्य विभाग लगातार कार्यरत हैं.