बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में जल्द खुलेगा एनिमल पैथ लैब, ETV की पहल पर कृषि मंत्री ने किया ऐलान - कौओं की संदेहास्पद मौत

प्रदेश में कौओं की संदेहास्पद तरीके से मौत के बाद उनके सैंपल को जांच के लिए बाहर भेजा गया. ईटीवी भारत ने बिहार के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार से पूछा कि प्रदेश में लैब क्यों नहीं बनाया जा सकता? इस पर मंत्री ने तारीफ की और कहा कि आज ही वे इसके लिए प्रस्ताव देंगे.

प्रेम कुमार
प्रेम कुमार

By

Published : Mar 20, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 3:09 PM IST

पटना: ईटीवी भारत की पहल पर बिहार सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पटना में बहुत जल्द पशु जनित बीमारियों की जांच के लिए लैब खुलेगा. इससे बर्ड फ्लू या स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों की जांच के लिए सैंपल बाहर नहीं भेजना पड़ेगा.

दरअसल, बिहार में बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने के बाद किसानों के बाद अब पशुपालकों की परेशानी भी बढ़ गई है. हालांकि, बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू समेत जानवरों से जुड़ी तमाम बीमारियों की जांच के लिए अभी तक बिहार में कोई लैब नहीं है. जिसके कारण सैंपल कोलकाता या भोपाल भेजना पड़ता है. इनकी रिपोर्ट आने में कई दिन लग जाते हैं. इसे देखते हुए ईटीवी भारत ने बिहार के कृषि एवं पशुपालन मंत्री से सवाल किया कि क्या बिहार में ऐसा कोई लैब नहीं खुल सकता?

देखें पूरी रिपोर्ट

कृषि मंत्री ने दिया ये जवाब

जवाब में बिहार के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि वह जल्द अधिकारियों से इस बाबत प्रस्ताव देने का निर्देश देंगे. उन्होंने कहा है कि बिहार में भी एक लैब का खुलना अत्यंत जरूरी है. प्रेम कुमार ने कहा कि विभाग के पास ना तो जगह की कमी है और ना ही एक्सपोर्ट का अभाव है. ऐसे में पटना में बहुत जल्द एक लैब खुलेगा ताकि पशु जनित बीमारियों की जांच स्थानीय स्तर पर हो सके और कार्रवाई भी जल्द हो सकेगी.

लैब नहीं होने के कारण होती है परेशानी

दरअसल, पटना हाई कोर्ट परिसर और कुछ अन्य जगहों पर कौओं की संदेहास्पद मौत के बाद इनके सैंपल कोलकाता जांच के लिए भेजे गए हैं. आशंका बर्ड फ्लू की है. लेकिन, इनकी रिपोर्ट आने में कम से कम 15 दिन लग जाएंगे. ऐसी हालत में समय पर रिपोर्ट नहीं मिलने पर बीमारियों की रोकथाम के लिए कार्रवाई में देरी होने की आशंका होती है. इसे देखते हुए ईटीवी भारत ने पशुपालन मंत्री से सवाल किया था. जिसके बाद ईटीवी भारत की पहल की तारीफ करते हुए बिहार के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने यह घोषणा की है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details