बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारवासियों के घर वापसी को लेकर मंत्री प्रमोद कुमार ने PM और गृहमंत्री को कहा धन्यवाद - Minister said thanks to PM

मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता की ओर से हम केंद्र का आभार व्यक्त करते हैं. बिहार के बच्चे और मजदूर जो दूसरे राज्यों में फंसे हैं, वह अब जल्द घर लौट कर घर आ जाएंगे.

patna
patna

By

Published : Apr 29, 2020, 10:38 PM IST

पटना: केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों के घर वापसी कराने को लेकर लिये गए फैसले का बिहार सरकार के कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने स्‍वागत किया है. साथ ही उन्‍होंने केंद्र सरकार के इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्‍यक्‍त किया.

मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में अलग-अलग जगह फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों और श्रद्धालुओं को मूवमेंट की अनुमति दी है. राज्यों को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक-दूसरे से संपर्क कर आवाजाही सुनिश्चित करनी होगी. यह सराहनीय कदम है.

केंद्र ने लिया फैसला
मंत्री ने कहा कि केंद्र ने बिहार की मांग को स्वीकार कर अन्य राज्यों में फंसे छात्र, मजदूरों के आने का रास्ता साफ कर दिया. प्रधानमंत्री के साथ सोमवार की बैठक में भी बिहार ने यह मुद्दा उठाया था, ताकि लाखों श्रमिक, छात्र घर आ सकें. इस पर आज गृह मंत्रालय ने सहमति दे दी है. इसके लिए बिहार की जनता की ओर से हम केंद्र का आभार व्यक्त करते हैं. बिहार के बच्चे और मजदूर जो दूसरे राज्यों में फंसे हैं, वह अब जल्द घर लौट कर घर आ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details