बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के मठ मंदिर होंगे अतिक्रमण मुक्त, भगवान के नाम से जारी होगा स्वामित्व कार्ड: कानून मंत्री - Law Minister Pramod Kumar

कानून मंत्री प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) ने कहा कि 'बिहार के मठ मंदिरों को अतिक्रमण मुक्त (Encroachment Free) कराया जाएगा. जिसके बाद भगवान के नाम से स्वामित्व कार्ड (Ownership Card) भी जारी किया जाएगा.'

पटना
पटना

By

Published : Aug 5, 2021, 4:19 PM IST

पटना: बिहार में कब्रिस्तान की घेराबंदी के बाद सरकार की नजर मठ मंदिरों पर है. बिहार सरकार (Bihar Government) तमाम मठ मंदिरों को अतिक्रमण मुक्त (Encroachment Free) कराकर घेराबंदी करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए तमाम जिलाधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है. हर जिले में औसतन 100 से ज्यादा ऐसे मंदिर हैं, जो अतिक्रमण के शिकार हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में मठ, मंदिर और ठाकुरवाड़ी की जमीन भूमि माफियाओं के कब्जे से होगी मुक्त- विधि मंत्री प्रमोद कुमार

कानून मंत्री प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) इन दिनों बिहार के जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''मैं जिलों का दौरा कर अधिकारियों से रिपोर्ट ले रहा हूं. कौन-कौन से मंदिर अतिक्रमण के शिकार हैं, उनकी वास्तविक स्थिति क्या है, इस बाबत अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद मठ और मंदिरों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. उसके बाद ठाकुर जी के नाम से स्वामित्व कार्ड भी जारी किया जाएगा.''

देखें रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि बिहार के मठ और मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. जिसके लिए बिहार सरकार प्रतिबद्ध है. तमाम जिलों के जिलाधिकारियों को सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. अतिक्रमण मुक्त बनाने के बाद मठ मंदिर की संपत्ति उन्हें सौंपी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-पेगासस और जातीय जनगणना पर JDU का स्टैंड अलग, गठबंधन पर पड़ेगा इसका असर? उपमुख्यमंत्री ने दिया जवाब

बता दें कि बिहार में कई ऐसे मंदिर हैं, जो निबंधित नहीं हैं. कुछ जगह नया निर्माण हुआ है, कुछ जगह निर्माण कार्य चल रहा है. वैसे सभी निबंधित, गैर निबंधित एवं निर्माणाधीन मंदिरों की सूची खाता, खेसरा, रकवा के साथ न्यास परिषद के पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया है और इसके लिए उन्हें एक माह का समय दिया गया है. उसके बाद वहां किए गए अतिक्रमण को चिन्हित किया जाएगा. अगर कोई न्यायालय विवाद है, तो उसे भी चिन्हित किया जाएगा और सभी बाधाओं को दूर कर मंदिर की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराकर मंदिर को उपलब्ध कराया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details