पटना:बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार ने उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है. मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार क्रांति की भूमि है और बिहार में जो क्रांति हुई है उसने पूरे देश और दुनिया को एक नई दिशा दी है. अब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलेगा.
'क्रांति की भूमि है बिहार, सुशांत सिंह राजपूत को मिलकर रहेगा न्याय' - patna news
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई जांच की मंजूरी मिल गई है. बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री ने इस फैसले का स्वागत किया है.
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत को न्याय जरूर मिलेगा. माननीय उच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया है उसे बिहारी ही नहीं बल्कि पूरे देश के 130 करोड़ जनता के बीच खुशी की लहर है. इस फैसले के बाद सभी जनमानस का देश की कानून व्यवस्था पर भरोसा फिर से खड़ा हो गया है.
जल्द मिलेगा न्याय
मौके पर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि कुछ तथाकथित लोग जो तरह-तरह की बातें बनाया करते थे, न्यायालय के फैसले से आज उनकी आंखें भी खुल गई होगी. अब सीबीआई मामले की जांच करेगी और सुशांत सिंह राजपूत को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा. यह देश और बिहार के लिए खुशी की बात है . आने वाले समय में कलाकारों के साथ इस प्रकार की निंदनीय घटना कोई नहीं करेगा.