पटना: होली में अब महज दो ही दिन शेष रह गए हैं, लेकिन होलीकी खुमारी सभी के सिर चढ़कर बोल रही है. एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर लोग होली खेल रहे हैं. सचिवालय स्थित गन्ना उद्योग विभाग में भी सभी अधिकारियों और कर्मियों ने होली मनाई.
यह भी पढ़ें-आखिर इस गांव के लोग क्यों नहीं मनाते हैं होली, पुआ-पकवान पर भी है पाबंदी
पहली बार गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ होलीखेली. इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों में काफी उत्साह दिखा. उन्होंने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री ने हमारे साथ होली खेली.
कोरोना से सतर्क रहकर मनाएं होली
विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा "होली राष्ट्रीय त्योहार है. यह आपसी भाईचारा और प्रेम का त्यौहार है. सभी मनमुटाव दूर कर बड़े छोटों के साथ हम रंग गुलाल लगाकर होली मनाते हैं."
अधिकारियों के साथ होली मनाते मंत्री प्रमोद कुमार. "लोगों से मेरी अपील है कि कोरोना अभी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ. रोज कोरोना मरीज की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में लोग सामाजिक दूरी बनाकर और मास्क पहनकर ही होली खेलें तो ज्यादा बेहतर होगा. लोग अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए होली का त्योहार बेहतर तरीके से मनाएं. बिहार और भारत के सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं हैं."- प्रमोद कुमार, मंत्री, गन्ना उद्योग विभाग
यह भी पढ़ें-मोदी पिचकारी से होगी रंगों की बौछार, नरेन्द्र मोदी मुखौटे की भारी डिमांड