बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देशहित में नागरिकता संशोधन विधेयक, विपक्ष कर रहा तुष्टिकरण की राजनीति- BJP - नागरिकता संशोधन विधेयक

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में विपक्षी नेताओं के धरने पर बीजेपी ने तंज कसते हुए इसे तुष्टिकरण की राजनीति बतलाया है. बीजेपी का कहना है कि इस बिल के साथ देश की जनता है.

patna
बीजेपी नेता प्रमोद कुमार

By

Published : Dec 11, 2019, 3:17 PM IST

पटनाःनागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर बिहार में विपक्षी नेता आंदोलन कर रहे हैं. राजद के नेतृत्व में महागठबंधन के तमाम दल के नेता धरने पर बैठे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस बिल को देश को तोड़ने वाला बताया है. वहीं, बीजेपी ने विपक्ष के धरना-प्रदर्शन पर तंज कसा है. कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने महागठबंधन नेताओं के विरोध को वोट बैंक की राजनीति करार दी है.

बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित किया जा चुका है. जिसके बाद बिहार के तमाम सियासी पार्टी बिल के विरोध में सड़क पर उतर चुकी हैं. इस विरोध प्रदर्शन पर मंत्री प्रमोद कुमार ने जोरदार हमला किया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह बिल देश हित में है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने वादे को पूरा कर रही है. प्रमोद कुमार के मुताबिक विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते मंत्री प्रमोद कुमार

ये भी पढ़ेंःपटना में CAB का जोरदार विरोध, धरने पर बैठे महागठबंधन के तमाम बड़े नेता

एजेंडे पर काम कर रही बीजेपी
बीजेपी नेता प्रमोद कुमार का कहना है कि देश की जनता इस फैसले से खुश है. कुछ लोग इसके विरोध में हैं. मीडिया के सर्वें में भी ज्यादातर लोग इस बिल से सहमत हैं. बीजेपी नेता ने जोर देते हुए कहा कि तीन तलाक, अनुच्छेद 370, 35 (A) से लेकर नागरिक संशोधन विधेयक एजेंडे में था. जिस पर उनकी पार्टी आगे बढ़ रही है. वहीं, विरोधियों के एजेंडे में तुष्टिकरण है. इस बिल को जनता से समर्थन मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details