बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले प्रमोद कुमार- हर गरीब और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाएगी सरकार - Ration distribution

सरकार ने हर गरीब और जरूरतमंद परिवार को आर्थिक मदद के रूप में ₹1000 बैंक खाते में दिए. साथ ही राशन भी दिया जा रहा है.

पटना
पटना

By

Published : May 2, 2020, 4:27 PM IST

Updated : May 3, 2020, 10:33 AM IST

पटना: लॉकडाउन के कारण परेशान बिहार वासियों की मदद के लिये सरकार लगातार कई कदम उठा रही है. मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि जिन लोगों तक अभी भी राशन नहीं पहुंचा है, उन तक राशन पहुंचाया जा रहा है. ऐसे लोगों को आर्थिक मदद के रूप में सरकार उनके बैंक खाते में ₹1000 ट्रांसफर करेगी. साथ ही वैसे लोग जिनके आधार कार्ड या बैंक खाते में कुछ गड़बड़ी है, वे अपने पीडीएस विक्रेता से मिलकर उन्हें सही बैंक खाता और आधार कार्ड मुहैया कराएं, ताकि जल्द से जल्द उन तक मदद पहुंच सके.

मंत्री ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में सभी लोग काफी परेशान हैं. सरकार यही चाहती है कि जल्द से जल्द हर व्यक्ति तक मदद पहुंचे. कोई भी व्यक्ति इससे वंचित न रहे. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन के इस दौर में सरकार जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है. सरकार ने हर गरीब और जरूरतमंद परिवार को आर्थिक मदद के रूप में ₹1000 बैंक खाते में दिए. साथ ही राशन भी दिया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

सरकार पहुंचा रही है मदद
जिन लोगों के पास राशन कार्ड न होने की वजह से राशन नहीं मिल पाया, उनके राशन कार्ड जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिये गये हैं. इसके लिए सरकार ने एक अभियान चलाया था और जीविका दीदी के माध्यम से सभी ऐसे परिवारों तक राशन पहुंचाने के लिए उनका विवरण लिया गया था. हालांकि इन सब के बावजूद कई परिवार अभी भी छूट गए थे. उनके लिए सरकार ने इसकी अवधि को फिर से बढ़ा दिया है और कहा है कि जरूरतमंद लोग जल्द से जल्द जीविका दीदियों से मिलकर अपना विवरण दें, ताकि सभी तक मदद पहुंच सके.

Last Updated : May 3, 2020, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details