बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश के मंत्री ने लालू को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- 'परेशानियों से मिले मुक्ति' - etv bharat

राजद प्रमुख लालू यादव का आज 72वां जन्मदिन है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने उन्हें बधाई दी है. वहीं, बेटी मीसा भारती ने दिल्ली में केक काटकर पिता लालू का जन्मदिन मनाया.

minister-of-nitish-government-give-best-wishes-to-lalu-on-his-birthday

By

Published : Jun 11, 2019, 7:44 PM IST

पटना :राजद सुप्रीमो लालू यादव के 72वें जन्मदिन पर नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अशोक चौधरी ने कामना करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव स्वस्थ रहें. उनकी जो भी परेशानियां हैं, उनसे मुक्ति मिले.

सजायाफ्ता लालू 72 साल के हो चुके हैं. उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. उनके जन्मदिन के मौके पर राजधानी पटना में पहले जैसा उत्साह नहीं है, लेकिन राजनीति से जुड़े लोगों ने लालू यादव को जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दी. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी अपनी ओर से जन्मदिन के मौके पर लालू यादव को शुभकामनाएं दी हैं.

अशोक चौधरी

वहीं, लालू की पत्नी सह बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने ट्विटर पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा कि 'प्राणप्रिय आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी को 72वें अवतरण दिवस की अनंत बधाईयां. आपको हमारी भी उम्र लग जावे'

लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि सामाजिक न्याय के प्रबलतम पुरोधा को जन्मदिन की शुभकामनाएं.

बेटी मीसा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आदरणीय लालू प्रसाद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपने अल्पकाल में ही वंचित समाज को जो आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और आवाज के अहसास की ताकत दी उसे कोई झुठला नहीं सकता। समाज और मानसिकता बदलने में जमाने बदल जाते हैं, इस लिहाज से आपका योगदान अतुलनीय है.' मीसा ने दिल्ली में राजद प्रमुख का बर्थडे मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details