पटना: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Minister Nityanand Rai) पालीगंज केशहीद जवान रामानुज यादव के अंतिम संस्कार में पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद जवान को श्रद्धांजलि (Minister Nityanand Rai Tribute To Soldier Ramanuj Yadav) देने के बाद उनके परिवार से मुलाकात की. इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश के 7 जवानों की मौत होना काफी दुख की बात है. देश ने 7 जवानों को हमने खोया है. जिसमें एक जवान पटना जिला के पालीगंज का रहने वाला रामानुज थे. वहीं, इस दौरान शहीद के पैतृक गांव और उनके परिवार में मातम पसरा रहा.
ये भी पढ़ें-लद्दाख में शहीद हुए बिहार के लाल रामानुज यादव के घर में मातम, पिता बार-बार हो रहे बेहोश
मंत्री ने परिवार वालों को दिया आश्वासनः लद्दाख सड़क हादसे में शहीद हुए पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के परियो गांव निवासी शहीद लांस नायक रामानुज कुमार यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव आरतीशरीफ में किया गया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी गांव में पहुंच कर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनके परिवार और भाइयों को मंत्री ने इस दुख की घड़ी में हमेशा साथ रहने का वादा और आश्वासन दिया. शहीद के अंतिम संस्कार में जनप्रतिनिधि, सेना, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का बड़ा काफिला मौजूद था. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था.
'केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश के 7 जवानों की मौत होना काफी दुख की बात है. देश ने 7 जवानों को खोया है, जिसमें एक जवान पटना जिला के पालीगंज का रहने वाला रामानुज थे. मोदी सरकार पहले से काफी बेहतर काम कर रही है. भारत सरकार और सेना के तहत जो भी सहायता होगी, वह शहीद परिवार को दिया जाएगा. जो भी मांगे हैं परिवार कि उसे हमारी सरकार और सेना के द्वारा जरूर पूरा किया जाएगा'- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री