पटना:जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने स्टैंड क्लियर कर दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता के जरिए होना चाहिए. बिहार ने ऐसा कर दिखाया है. नीतीश कुमार के बयान के बावजूद भाजपा नेताओं के तेवर में नरमी नहीं आई है.
यह भी पढ़ें-CM नीतीश के साथ उपमुख्यमंत्री, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर BJP के साथ नहीं हैं तारकिशोर?
जागरुकता के जरिए जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा है कि इसके लिए कानून जरूरी है. बिना कानून के जनसंख्या नियंत्रण (Population Control Law) नहीं हो सकता. देश की आबादी इतनी अधिक है कि इसे सही दिशा नहीं दिया जा पा रहा है. सभी को कानून के दायरे में लाकर देश को सही दिशा दी जा सकती है. इससे लोगों का जीवन अच्छा हो सकता है.
"जनसंख्या नियंत्रण वैश्विक विषय है. बिहार में पंचायती राज व्यवस्था में दो से अधिक बच्चा होने पर चुनाव लड़ने से अयोग्य होने के कानून की चर्चा होती है. ऐसा कानून सीमित लोगों पर क्यों? जनसंख्या नियंत्रण के लिए ऐसा कानून जरूरी है जिसके दायरे में सभी लोग आएं. भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कड़े कानून बनाए जाएं."- नितिन नवीन, मंत्री, पथ निर्माण विभाग
बता दें कि नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण कानून अपनी जगह है और जो राज्य इसमें कुछ करना चाहें, यह उनका अपना अधिकार है. हमलोगों ने बिहार में जनसंख्या नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए शुरू से इसका आकलन किया. अगर पत्नियां पढ़ी होंगी तो प्रजनन दर अपने आप घटेगी. हमलोग इसी पर चल रहे हैं.
नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में प्रजनन दर चार से भी अधिक थी और हमलोगों ने महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया, जिससे यह तीन पर पहुंच गया है. अगले पांच-सात साल के अंदर बिहार की प्रजनन दर दो पर पहुंच जाएगी. बाकी जो लोग करते हैं और कहते हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
यह भी पढ़ें-जातीय जनगणना... बहुसंख्यक आबादी... बहिष्कार, बोले लालू- इन आंकड़ों का क्या हम अचार डालेंगे?