पटना: बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह के 2 भाई की हत्या के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई हैं. रोजाना सांसद, मंत्री, विधायक, कई बड़े राजनीतिक हस्ती चितरंजन सिंह के पैतृक आवास नीमा गांव पहुंच रहे हैं. रविवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी नीमा गांव पहुंचे. उन्होंने पूर्व विधायक चितरंजन सिंह से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कानून-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर वह कातिलों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे.
यह भी पढ़ें:'योगी मॉडल बिना क्राइम कंट्रोल नहीं हो सकता', भाइयों की मौत से आहत BJP के पूर्व MLA ने संजय जायसवाल से की मांग
'बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हमारे पार्टी के नेता के भाइयों की सरेआम हत्या होना पुलिस पर कई सवाल खड़े करती हैं. मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय में बात करते हुए चितरंजन सिंह की सुरक्षा और मुख्य सरगना की गिरफ्तारी की मांग करेंगे'-नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री बिहार
नितिन नवीन पहुंचे नीमा गांव:बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन रविवार को बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह के घर (Nitin navin Met EX MLA Chittaranjan Singh) पहुंचे हैं. बीते एक हफ्ते पहले राजधानी पटना के पत्रकार नगर क्षेत्र में सरेआम दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके डेढ़ महीने पहले जहानाबाद और मसौढ़ी में चचेरे भाई और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इन 4 हत्याओं से पूरा परिवार सदमे में है. ऐसे में बीजेपी के कई बड़े मंत्री, सांसद, विधायक लगातार उनके घर पर पहुंचकर उन्हें सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है, वहीं सीएम नीतीश के सुशासन पर कई सवाल खड़े किये हैं. कई लोगों ने यूपी मॉडल को लागू करने की मांग भी सरकार से की है. नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर अपराधियों के तांडव पर लगाम लगाने की बात करेंगे.
जहानाबाद सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी पहुंचे नीमा गांव: रविवार को धनरूआ के नीमा में राजनीतिक सरगर्मी देखी गई, पूर्व विधायक के घर पर सुबह से लेकर शाम तक कई मंत्री, सांसद, विधायक और बीजेपी के कई बड़े नेता मिलने पहुंचे. जहानाबाद सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, पूर्व विधायक पूनम देवी, सांसद, हरियाणा से बीजेपी के पांच सदस्यीय टीम चितरंजन सिंह के घर पहुंचे. उनके भाइयों की हत्या की खबर सुनने के बाद सांत्वना देने पहुंचे. वहीं बिहार में सीएम नीतीश के सुशासन राज पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार में यूपी मॉडल की बेहद जरूरत है.
ये भी पढ़ेंःBJP के पूर्व MLA के दो सगे भाइयों के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पांडव गिरोह का 1 सदस्य गिरफ्तार
चितरंजन सिंह के 4 परिवार वालों की हत्या: आपको बता दें कि पिछले डेढ़ महीने के अंतराल में बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह के 4 परिवार वालों की हत्या कर दी गई है. एक महीना पहले जहानाबाद और मसौढ़ी में उनके परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी, वहीं बीते दिन पटना के पत्रकार नगर में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके पीछे सिर्फ एक ही शख्स संजय कुमार का नाम सामने आया है, जो पांडव गिरोह का सरगना है. मुख्य आरोपी इसे ही बनाया गया है. फिलहाल इसमें अब तक 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, मुख्य सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस पूरी घटना से सियासत गर्म हो चुकी है. बीजेपी नेता नीतीश सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP