बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में एक्सप्रेस वे पर अगले साल से शुरू होगा काम, मंत्री नितिन नवीन ने कहा- 4 एक्सप्रेस वे के साथ बढ़ रहे हैं आगे - पटना कोलकाता एक्सप्रेस वे

बिहार सरकार सूबे में एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर काफी जोर दे रही है. विभागीय मंत्री नितिन नवीन का कहना है कि अगले साल से एक्सप्रेस वे पर काम शुरू होगा. आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे के तीन फेज के लिए टेंडर जारी हो गया है. बिहार में गंगा नदी पर 12 पुल बन रहे हैं और 4 एक्सप्रेसवे के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं. बड़े प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार के पास कई प्रस्ताव दिये गये हैं.

expressway
expressway

By

Published : Dec 31, 2021, 5:48 PM IST

पटना:बिहार को चार एक्सप्रेसवे (expressway in Bihar) से जोड़ने की तैयारी हो रही है. ऐसे तो आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे (Amas-Darbhanga Expressway) की लगातार चर्चा हो रही है. लगभग 190 किलोमीटर लंबे औरंगाबाद के आमस से दरभंगा तक एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य इसी साल शुरू होना था. इधर, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने खास बातचीत में कहा कि अब यह निर्माण कार्य अगले साल शुरू होगा. 4 फेज में बनने वाले इस एक्सप्रेस वे के तीन फेज के लिए टेंडर जारी हो गया है. नितिन नवीन ने कहा बिहार में गंगा नदी पर 12 पुल बन रहे हैं और 4 एक्सप्रेसवे के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं. बड़े प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार के पास कई प्रस्ताव दिये गये हैं. नितिन नवीन ने माना कि जमीन अधिग्रहण के साथ राशि का इंतजाम भी एक बड़ी चुनौती है.

ये भी पढ़ें:शराब पीने वालों की खैर नहीं.. 24 घंटे के अंदर 350 लोगों की गिरफ्तारी, टॉप पर है ये जिला

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का कहना है आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे के जमीन अधिग्रहण का कार्य हो गया है. चार पैकेज में से तीन पैकेज का टेंडर भी हो गया है. जमीन अधिग्रहण का कार्य तेजी से किया गया है. पहले भी जो मंत्री थे, उन्होंने भी काफी प्रयास किया था. हम लोगों ने इस काम को आगे बढ़ाया है.

वहीं, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे को लेकर नितिन नवीन ने कहा भारतमाला फेज टू में इसका बड़ा हिस्सा पटना-कोलकाता एक्सप्रेस वे का होगा. अगले साल इस पर भी काम शुरू होना है.
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बिहार से जोड़ने के पैकेज को लेकर नितिन नवीन ने कहा 17 किलोमीटर का पैच हैदरिया से बक्सर को जोड़ने के लिए निविदा आमंत्रित की गयी है. साथ ही पटना बक्सर पटना डोभी सहित कई बड़े प्रोजेक्ट्स को हम लोग प्रमुखता दे रहे हैं.

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन

पटना-बनारस को लेकर नितिन नवीन ने कहा कि बक्सर से गंगा किनारे होते हुए पूरा एलाइनमेंट है. केंद्र सरकार को हम लोगों ने प्रस्ताव दिया है. समस्या जमीन अधिग्रहण है या धनराशि, इस पर नितिन नवीन ने कहा कि दरभंगा आमस 198 किलोमीटर का लंबा एलाइनमेंट है. जमीन अधिग्रहण एक बड़ी चुनौती तो है. इसके अलावा केंद्र सरकार की भी धनराशि खर्च होती है, इसलिए केंद्र की अनुमति भी जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Happy New Year 2022: नए साल के वेलकम के लिए पटना तैयार, पाबंदी के बीच ऐसे होगा सेलिब्रेशन

नितिन नवीन ने कहा कि जितने बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, उन सब का हम लोगों ने चयन किया है. हर महीने बैठक कर रहे हैं. चाहे जमीन अधिग्रहण का मामला हो या अन्य, सभी को देख रहे हैं. धनराशि को लेकर नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में जितने जितने प्रोजेक्ट्स है, जो भी राशि मिलेगी, वह कम ही है.

नितिन नवीन ने कहा कि भारत माला फेज दो में 12 प्रोजेक्ट्स हम लोगों ने केंद्र के पास पेश किया है. हम लोगों की पूरी कोशिश है कि केंद्र के पास अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजें और उसे स्वीकृत कराकर बिहार में जमीन पर उतारें.

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि कई पुराने प्रोजेक्ट्स को भी हम लोगों ने क्लियर करवाया है. नए साल में पुराने प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के साथ नए प्रोजेक्ट पर भी काम तेजी से हो, हम लोग पूरी कोशिश करेंगे.

उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक एक्सप्रेस वे शुरू हो रहे हैं. इस पर नितिन नवीन ने कहा कि हम लोगों की प्रायरिटी अभी कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. खासकर उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने की है. गंगा नदी पर एक दर्जन पुल का निर्माण हो रहा है. अगले फेज में एक्सप्रेस वे पर ही काम तेजी से होगा. हम लोग चार एक्सप्रेस वे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे चार फेज में बनना है-

1. आमस से शिवरामपुर - 55 किलोमीटर -1073.44 करोड़.

2. शिवरामपुर से रामनगर- 54.30 किलोमीटर - 1066.64 करोड़.

3. कल्याणपुर से पाल दशहरा- 45 किलोमीटर - 1150 करोड़.

4. पाल दशहरा बेला नवादा - 44 किलोमीटर - 1534 करोड़.

पटना को एक्सप्रेस वे से भी जोड़ने की तैयारी है. गाजीपुर-लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बक्सर-पटना रोड के माध्यम से जोड़ने के लिए काम हो रहा है. इसके साथ ही पटना कोलकाता एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर भी चर्चा है जो भारतमाला फेस टू के तहत बनेगा.

उत्तर प्रदेश ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे को लेकर में पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बिहार यूपी से सटा प्रदेश है. यूपी में तैयार हुए एक्सप्रेस वे का लाभ बिहार को भी मिलेगा. पथ निर्माण विभाग बिहार को यूपी के एक्सप्रेस वे से जोड़ने की कोशिश कर रहा है. वहीं, नए एक्सप्रेस वे का निर्माण अगले साल गति पकड़ना तय है. इसके बावजूद विभाग के लिए बड़े प्रोजेक्ट को लेकर जमीन अधिग्रहण और राशि का इंतजाम एक बड़ी चुनौती है.

ये भी पढ़ें: एक बार फिर बड़ा मुद्दा बनेगा बेरोजगारी, तेजस्वी अपनी यात्रा के दौरान सरकार से मांगेंगे जवाब

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details