पटना:बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके नई दिल्ली के अकबर रोड स्थित आवास पर मुलाकात की. नितिन नवीन बिहार के चार शहरों में रिंग रोड निर्माण का प्रस्ताव लेकर गए हैं. भेंट के दौरान उन्होंने चार शहर में रिंग रोड के निर्माण की आवश्यकता बताई.
ये भी पढ़ें-बिहार वासियों को बड़ी सौगात: नितिन नवीन बोले- 'पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को भागलपुर तक ले जाने की है तैयारी'
चार शहरों में रिंग रोड की आवश्यकता:मंत्री नितिन नवीन ने बैठक के बाद बताया कि बिहार की राजधानी पटना के अलावा राज्य के कई महत्वपूर्ण शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण आम नागरिकों को आये दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पटना में रिंग रोड का निर्माण एनएचएआई के द्वारा कराया जा रहा है. इसके अलावा राज्य में चार महत्वपूर्ण शहर मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और गया में प्राथमिकता के आधार पर रिंग रोड का निर्माण कराया जाना आवश्यक है. ये सभी शहर राज्य के प्रमुख शहर हैं.
भागलपुर में जाम की बड़ी समस्या:उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाली गाड़ियों को अनावश्यक रूप से शहर से गुजरना पड़ता है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इस रिंग रोड पर यातायात संपर्कता के लिए फीडर रोड का भी उन्नयन करने का प्रस्ताव है. उपरोक्त शहरों के लिए प्रस्तावित रिंग रोड से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में यातायात घनत्व में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण भागलपुर शहर में ट्रैफिक जाम से मुक्ति हेतु रिंग रोड की आवश्यकता है. भागलपुर बिहार का तीसरा सबसे बड़ा शहर है.