बिहार

bihar

मंत्री नितिन नवीन ने नाले की सफाई का लिया जायजा, जलजमाव नहीं होने का दिलाया भरोसा

By

Published : May 20, 2021, 4:53 PM IST

नितिन नवीन ने स्थल भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों का सुझाव भी लिया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर निगम समय से पूर्व अपना काम कर लेगी और बरसात के मौसम में कोई भी जलजमाव की समस्या नहीं होगी.

नितिन नवीन
नितिन नवीन

पटनाः बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में जल निकासी के लिए किए जा रहे कार्यों कापथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जायजा लिया. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में चल रहे नाला सफाई और नाला निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान नितिन नवीन ने इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन गेट के पास नाले को मुख्य नाला में जोड़ने का निर्देश दिया. पटना नगर निगम की अपर आयुक्त शीला ईरानी को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द इंडियन ऑयल के अधिकारियों के साथ बैठक कर नाला को जोड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. इससे आस पास के मोहल्ले में जलजमाव की समस्या का निराकरण हो जाएगा.

निर्माण कार्य में गति लाने का निर्देश
पथ निर्माण मंत्री ने आदर्श कॉलोनी में चल रहे नाला निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि चल रहे निर्माण कार्य में गति लायी जाए और बारिश के मौसम से पहले शेष बचे कार्य का निर्माण कर लिया जाए. जिससे जलजमाव की समस्या ना हो. उन्होंने नाला के निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं करने का निर्देश दिया.

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन नाला की सफाई का जायजा लेते हुए

ये भी पढ़ेंःबिहार के इन 11 जिलों में बिगड़ रहा मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना

बुडको के पदाधिकारी को दिए कई निर्देश
नितिन नवीन ने बुडको द्वारा किए जा रहे नाला निर्माण के कार्य भी निरीक्षण किया. उन्होंने गया लाइन के पश्चिम तरफ भी जल्द से जल्द नाला निर्माण करवाने का निर्देश बुडको के सम्बंधित पदाधिकारी को दिया. निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ पटना नगर निगम के अपर आयुक्त शिला ईरानी, देवेन्द्र तिवारी, कार्यपालक अभियंता, बूडको और नगर निगम के कार्यपालक अभियंता और स्थानीय वार्ड पार्षद भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details