पटना:राजधानी पटना की सड़कों की मरम्मति को लेकरबिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुडको, नगर निगम और विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक (Minister Nitin Naveen Held Review Meeting) की. समीक्षा बैठक में अवगत कराया गया कि बेउर सिवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट के पथ निर्माण विभाग की कुल सात सड़कों, सैदपुर सिवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट के तहत पथ निर्माण विभाग की कुल 13 सड़कों, पहाड़ी जोन-ट सिवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट के तहत पथ निर्माण विभाग की कुल 10 सड़कों एवं नमामि गंगे परियोजना सिरवेज नेटवर्क के तहत पथ निर्माण विभाग की कुल 10 सड़कों में अभी भी कार्य चल रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार वासियों को बड़ी सौगात: नितिन नवीन बोले- 'पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को भागलपुर तक ले जाने की है तैयारी'
समीक्षा के क्रम में बुडको और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बेउर सिवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट के तहत बेउर जेल रोड और बाईपास रोड (बेउर मोड़ से एनएच चैनेज 181.3 किमी) का काम पूरा हो चुका है. शेष 5 पथों में कार्य प्रगति में और अंतिम चरण में है. सैदपुर सिवरेज नेटवर्क के तहत नाला रोड और बेली रोड (मंदिरी नाला से डाकबंगला) को हैण्ड ओवर किया जा चुका है. फ्रेजर रोड और बुद्ध मार्ग से फ्रेजर रोड का कार्य पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कारण बाधित है. बाकी 9 पथों में कार्य प्रगति में है या अंतिम चरण में है.
पहाड़ी जोन-ट सिवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट में कुल 8 पथों को पथ निर्माण विभाग को हैण्ड ओवर किया जा चुका है. अन्य 10 पथों में कार्य प्रगति पर है. नमामि गंगे परियोजना सिवरेज नेटवर्क के तहत कुल 10 पथों में कार्य अंतिम चरण में है और इसे शीघ्र ही पथ निर्माण विभाग को हैण्ड ओवर करने की बात कही गई. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इन सभी प्रोजेक्ट के प्रगति की योजनावार समीक्षा के बाद सभी कार्य पूर्ण कर सड़कों को पथ निर्माण विभाग को हैण्ड ओवर करने का निदेश दिया गया है.
बेउर सिवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट-
1. ख्वाजा ईमली-पूर्णेन्दु नगर-करमलीचक पथ- 10.05.2022
2. पूर्णेन्दु नगर से मित्रमण्डल कॉलोनी होते हुए करोड़ी चक पथ- 07.05.2022
3. मिठापुर-अनिसाबाद-खगौल रोड- 15.05.2022
4. बेउर मोड़ से अनिसाबाद गोलम्बर (मिसिंग लिंक एनएच-30 और एनएच-139) पथ- 12.05.2022
5. गर्दनीबाग रोड नंबर-1-खगौल रोड जंक्शन से विजय स्वीट्स कच्ची तालाब होते हुए रोड नंबर- 15 तक पथ- 16.05.2022