पटनाः सीएजी (CAG) ने अपनी रिपोर्ट में पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) की योजनाओं को लेकर सवाल खड़ा किया है. सीएजी ने मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) के ड्रीम प्रोजेक्ट लोहिया पथ चक्र में भी अनियमितता का खुलासा किया है. उससे सरकार पर 18 करोड़ से अधिक का बोझ पड़ा है. वहीं, इंडो-नेपाल (Indo-Nepal) सड़क को लेकर भी सीएजी ने सवाल खड़े किए हैं.
यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा को लेकर को कोर्डिनेशन कमिटी की बैठक, नो मेंस लैंड पर हुआ अतिक्रमण रहा मुख्य मुद्दा
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सफाई देते हुए कहा कि लोहिया पथ चक्र मामले में हम जांच करा रहे हैं. यदि सरकार को राजस्व की हानि हुई तो जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी. जहां तक इंडो-नेपाल के जमीन अधिग्रहण का मामला है, तो इससे विभाग का लेना-देना नहीं है. जिला पदाधिकारी और राजस्व भूमि विभाग का मामला बनता है.
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने खास बातचीत में कहा कि सीएजी ने मेरे विभाग से दो योजनाओं पर अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है. लोहिया पथ चक्र के निर्माण को लेकर राजस्व की हानि की बात कही है. उसके बाद हमने पुल निर्माण निगम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को मामले की जांच के लिए भेजा है. जो भी दोषी होंगे इस मामले में उन पर कार्रवाई करेंगे.