बिहार

bihar

नीरज कुमार ने चिराग को दिया चैलेंज, कहा- मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही बनेंगे

By

Published : Nov 5, 2020, 3:53 PM IST

बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. हालांकि, चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार को लेकर हमलावर है. इस पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें एक भी विधानसभा सीट जीतने की चुनौती दी है.

minister niraj kumar attack on chirag paswan regarding bihar assembly election
minister niraj kumar attack on chirag paswan regarding bihar assembly election

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है. चिराग ने कहा कि 10 तारीख के बाद से नीतीश कुमार कभी भी बिहार के सीएम नहीं बन सकेंगे. इस पर नीतीश कैबिनेट के मंत्री नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

"10 तारीख को एक बार फिर से नीतीश कुमार का जयकारा होगा. वो बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. जबकि चिराग पासवान विकास नहीं होने की बात कहते हैं. नीतीश कुमार ने उनके संसदीय क्षेत्र जमुई में भी सभी घरों तक बिजली पहुंचा दी है. एक तरह से कहे तो चिराग पासवान को राजनीतिक दृष्टि दोष है. इसमें हम सब कुछ भी नहीं कर सकते हैं. 10 नवंबर को जनता इनकी शल्य चिकित्सा कर देगी."- नीरज कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

पेश है रिपोर्ट

चिराग और तेजस्वी यादव पर निशाना
इसके अलावा मंत्री नीरज कुमार ने चिराग पासवान के साथ तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने तेजस्वी पर अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगाया तो वहीं, चिराग पासवान को एक भी सीट जीत जाने की चुनौती दी.

"तेजस्वी यादव अपनी पार्टी से अपराधियों को टिकट देते हैं. वो उनके आइकॉन हैं. होटवार जेल में कैदी नंबर-3351, तिहाड़ जेल के सेल नंबर 2 में शहाबुद्दीन और कैदी नंबर-10518 राजबल्लभ यादव और अनंत सिंह जैसे अपराधी ही इनका पक्षधर है और अगर चिराग पासवान को हिम्मत है तो घोषणा करें कि वो अपने संसदीय क्षेत्र के एक भी विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल कर पाएंगे."- नीरज कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

तीन चरणों में मतदान
बता दें कि बिहार महासमर 2020 के पहले और दूसरे चरण का मतदान 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को हो गया. अब तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. इसके लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details