बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश के मंत्री ने अपनी ही पुलिस को बताया निकम्मा, कहा- मधुबनी में हुआ नरसंहार - मधुबनी के बेनीपट्टी की घटना

बेनीपट्टी की घटना को लेकर पर्यावरण एवं वन मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह साधारण घटना नहीं है, बल्कि यह नरसंहार है. साथ ही कहा कि यह घटना पुलिस के निकम्मेपन की वजह से हुई है और इन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Apr 3, 2021, 7:32 AM IST

मधुबनी: बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्री नीरज सिंह बबलू मधुबनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंनेबेनीपट्टी के मोहम्मदपुर का भी दौरा किया जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि होली के दिन हुई बेनीपट्टी की मोहम्मदपुर की घटना साधारण नहीं है. यह बहुत बड़ा नरसंहार हुआ है. इस घटना के पीछे जो भी अपराधी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा

ये भी पढ़ें-मधुबनी फायरिंग मामला: 5वें शख्स ने तोड़ा दम, एक की हालत अब भी नाजुक

'पुलिस के निकम्मापन की वजह से इस घटना के अंजाम दिया गया है. इसलिए पुलिस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इतनी बड़ी घटना हुई है. ऐसे में हम मुख्यमंत्री से बात करके दोषी पर कार्रवाई और पीड़ितों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की कोशिश करेंगे.'-नीरज सिंह बबलू, पर्यावरण एवं वन मंत्री

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:मधुबनी: आपसी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की हुई मौत

जानें पूरा मामला
बता दें कि बेनीपट्टी थाना के मोहम्मदपुर गांव में होली के दिन ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. जिसमें एक पक्ष से 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिनमें से अब तक 5 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

वहीं, आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग करने का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद से सियासत तेज हो गई है. इस गोलीकांड में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details