मधुबनी: बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्री नीरज सिंह बबलू मधुबनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंनेबेनीपट्टी के मोहम्मदपुर का भी दौरा किया जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि होली के दिन हुई बेनीपट्टी की मोहम्मदपुर की घटना साधारण नहीं है. यह बहुत बड़ा नरसंहार हुआ है. इस घटना के पीछे जो भी अपराधी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा
ये भी पढ़ें-मधुबनी फायरिंग मामला: 5वें शख्स ने तोड़ा दम, एक की हालत अब भी नाजुक
'पुलिस के निकम्मापन की वजह से इस घटना के अंजाम दिया गया है. इसलिए पुलिस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इतनी बड़ी घटना हुई है. ऐसे में हम मुख्यमंत्री से बात करके दोषी पर कार्रवाई और पीड़ितों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की कोशिश करेंगे.'-नीरज सिंह बबलू, पर्यावरण एवं वन मंत्री