बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव की चिट्ठी पर मंत्री नीरज कुमार का हमला- आपने तो जेल मैनुअल की धज्जी उड़ा दी - Lalu Yadav's letter to Raghuvansh Prasad

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे के बाद अब पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद 'डैमेज कंट्रोल' में जुट गए हैं. लालू प्रसाद ने रघुवंश प्रसाद सिंह को एक पत्र लिखकर उन्हें मिल-बैठकर बातचीत करने की बात कही है.

minister Neeraj Kumar target lalu yadav on letter
minister Neeraj Kumar target lalu yadav on letter

By

Published : Sep 11, 2020, 10:11 AM IST

पटना: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे के बाद अब पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद 'डैमेज कंट्रोल' में जुट गए हैं. लालू प्रसाद ने रघुवंश प्रसाद सिंह को एक पत्र लिखकर उन्हें मिल-बैठकर बातचीत करने की बात कही है. हालांकि जेल से लिखे इस पत्र को लेकर जेडीयू नेता सवाल उठे रहे है.

जेडीयू नेता और राज्य सरकार में मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट कर लिखा- 'सजायाफ्ता लालू प्रसाद जेल में दरबार लगाने से मन नहीं भरा तो अब पुनः जेल मैनुअल की धारा 999 की धज्जी उड़ा दी, जोकि स्पष्ट कहता है कि कैदी द्वारा राजनीतिक पत्र व्यवहार नही किया जा सकता है फिर जेल अधीक्षक ने इसकी अनुमति कैसे दी, ये गंभीर मामला है, पर जान लें कानून के हाथ लंबे होते हैं.

रघुवंश प्रसाद का आरजेडी से इस्तीफा
बता दें कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अस्पताल से ही उन्होंने राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद को एक पत्र लिखकर इस्तीफा देने की घोषणा की है. उन्होंने पत्र में लालू प्रसाद को संबोधित करते हुए लिखा, 'कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्ष तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं.' उन्होंने पत्र में लोगों से माफी मांगते हुए आगे लिखा है, "पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजन ने बड़ा स्नेह दिए, क्षमा करें.'

नीरज कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

रघुवंश को लालू का पत्र- आप कहीं नहीं जा रहे
रघुवंश की चिट्ठी के बाद लालू ने रांची जेल से रघुवंश प्रसाद सिंह को एक पत्र लिखा- 'आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है. मुझे तो विश्वास ही नहीं होता. अभी मेरे, मेरे परिवार और मेरे साथ मिलकर सिंचित राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है.'

रघुवंश बाबू की नाराजगी क्यों?
बता दें कि कि रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद रामा सिंह के पार्टी में आने की सूचना के बाद नाराज थे. उन्होंने इससे पहले ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर यह संकेत दे दिया था. इस बीच हालांकि आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने अस्पताल में जाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह से मुलाकात की थी और उन्हें मनाने की कोशिश की थी. फिलहाल रघुवंश सिंह की तबीयत खराब है, वह दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details