बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोगों को मुफ्त दाल वितरण को लेकर बोले मंत्री- घोषणा की है तो पूरा भी करेंगे - patna

जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने लोगों को सही ढंग से राशन नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार जो भी घोषणा करते हैं, उसे जमीन पर जरूर उतारते हैं. कोरोना वायरस के खतरे के कारण लॉक डाउन में सरकार ने सभी राशन कार्डधारियों को 3 महीने तक मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है. जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 15, 2020, 12:24 PM IST

पटना: बिहार में नीतीश सरकार ने एक करोड़ 68 लाख राशन कार्डधारी परिवारों को अप्रैल से जून तक 3 महीने, 5 किलो अनाज और 1 किलो दाल देने की घोषणा की है. हालांकि, अब तक दाल का वितरण शुरू नहीं हुआ है. मामले में जहां राज्य सरकार केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री की ओर से दाल की आपूर्ति नहीं होने की बात कह रही है, तो वहीं, ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि जब हमने घोषणा की है तो जरूर देंगे. राज्य सरकार ने खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

'अनाज वितरण के साथ दी जा रही है सहायता राशि'
जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने लोगों को सही ढंग से राशन नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार जो भी घोषणा करते हैं, उसे जमीन पर जरूर उतारते हैं. कोरोना वायरस के खतरे के कारण लॉक डाउन में सरकार ने सभी राशन कार्ड धारियों को 3 महीने तक मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है. जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अप्रैल महीने का राशन पिछले 3 दिनों से दिया जा रहा है. योजना के तहत सभी लोगों को 5 किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. साथ ही बिहार सरकार की ओर से लोगों को 1,017 करोड़ रुपये के अनुदान से 3 महीने का अग्रिम पेंशन भी दी जा रही है.

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार

बिहार में एक करोड़ 68 लाख राशन कार्डधारी परिवार
नीरज कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से दूसरे राज्यों में फंसे अप्रवासियों तक भी मदद पहुंचाई जा रही है. 11 लाख से अधिक लोगों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद के लिए आवेदन दिया था, जिसमें से 6.6 लाख से अधिक लोगों को 1000 रुपये की सहायता राशि पहुंचाई गई है. वहीं, 87 लाख से अधिक राशन कार्ड धारियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से भी 1000 रुपये की सहायता राशि दी गई है. उन्होंने बताया कि सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के अकाउंट में डाला जा रहा है. गौरतलब है कि बिहार में एक करोड़ 68 लाख राशन कार्डधारी परिवार हैं. वहीं, कुल लाभार्थियों की संख्या 8 करोड़ 65 लाख है. ऐसे हर महीने सस्ते दर पर 43.22 लाख क्विंटल अनाज बांटा जाता है.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

दाल वितरण प्रक्रिया में आ रही है परेशानी की खबरें
बिहार सरकार ने लॉक डाउन में सस्ते दर पर अनाज के साथ अप्रैल, मई और जून 3 महीने तक मुफ्त पांच किलो अनाज देने का फैसला लिया है. साथ ही उसका वितरण भी शुरू कर दिया गया है. हालांकि, कई जगहों से अनाज नहीं मिलने और योजना के मद में धांधली की शिकायतें भी आ रही है. सरकार की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि फर्जी राशन कार्ड धारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दाल की उपलब्धता और वितरण को लेकर बराबर परेशानी की खबरें आ रही हैं, जिस पर सरकार का कहना है कि परिवहन व्यवस्था धीरे-धीरे बहाल हो रहा है. दाल वितरण की सुचारू व्यवस्था भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details