बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2 मई को बिहार की जनता को पता चल जाएगा कि तेजस्वी कहां हैं : मंत्री नीरज कुमार

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव कहां छुपे हैं. यह बिहार की जनता को पता नहीं है. संभव है कि अनशन के बाद 2 मई को बिहार के लोगों को पता चल सकेगा कि वह इस वक्त कहां हैं.

By

Published : Apr 29, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 5:55 PM IST

2 मई
2 मई

पटना :बिहार के मजदूर देश के दूसरे राज्यों में फंसे हैं. कोरोना वायरस के कारण वे लोग बिहार वापस लौटना चाहते हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण अभी तक उनके लौटने की राह प्रशस्त नहीं हो सकी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा है कि मजदूर दिवस के दिन सभी लोग 2 घंटे का उपवास रखें. वहीं, जेडीयू ने तेजस्वी के स्टैंड पर सवाल खड़े किए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार पूरी तरह फेल- भाई वीरेन्द्र
बड़ी संख्या में बिहारी छात्र और मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं. लगातार प्रदेश के नेता उन्हें वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि सरकार अब तक पूरी तरह विफल साबित हुई है.

भाई वीरेंद्र, विधायक, आरजेडी

तेजस्वी कहां छुपे हैं किसी नहीं पता- नीरज कुमार
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव कहां छुपे हैं. यह बिहार की जनता को पता नहीं है. संभव है कि अनशन के बाद 2 मई को बिहार के लोगों को पता चल सकेगा कि वह इस वक्त कहां है. वहीं, उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद स्थापित कर मजदूरों को मदद करवानी चाहिए थी.

नीरज कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री, बिहार सरकार
Last Updated : Apr 29, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details