बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'देश के पहले नेता प्रतिपक्ष हैं तेजस्वी यादव, जिन पर लगा है धारा 420' - Minister Neeraj Kumar

बिहार विधानसभा चुनाव में आरोपों की राजनीति जारी है. नीतीश सरकार के मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव देश के पहले नेता प्रतिपक्ष हैं .जिनपर धारा 420 लगा है.

Minister Neeraj Kumar
Minister Neeraj Kumar

By

Published : Sep 20, 2020, 6:25 PM IST

पटना : बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर सियासी हमला बोला जा रहा है. एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर सवालों की बौछार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ नीतीश सरकार के मंत्री नीरज कुमार लालू यादव के कार्यकाल का जिक्र कर तेजस्वी पर पलटवार कर रहे हैं.

'धारा 420 के आरोपी हैं तेजस्वी'

नीतीश सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव देश के पहले ऐसे नेता प्रतिपक्ष हैं. जिनपर धारा 420 लगा है. लालू यादव का पॉलिटिकल शुगर होटवार जेल में कैद है. और तेजस्वी यादव पटियाला कोर्ट में दंडवत हैं. दुष्कर्म के आरोपी को राजनीतिक सम्मान देना लालू परिवार की परंपरा है. माननीय उच्च न्यायालय ने जिसे समाज का संकट कहा. उसके चुनाव प्रचार में जाना लालू परिवार की आदत है. तिहाड़ जेल में बैठे कैदी के परिवार को सम्मान देना लालू परिवार की राजनीतिक कुसंस्कार है.

तेजस्वी पर हमलावर हुए मंत्री नीरज कुमार.

26 वर्ष में 26 संपत्ति अर्जित की

नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव एक मानक पर जरूर खरे उतरते हैं. बिहार का नौजवान भी जानता है कि 26 वर्ष में कैसे 26 संपत्ति अर्जित की गई है. दरअसल भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. पथ निर्माण विभाग सहित कई विभागों में भ्रष्टाचार का आरोप तेजस्वी यादव लगाते रहे हैं. तेजस्वी यादव पहले नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री आवास से बाहर नहीं निकलने पर भी निशाना साध रहे थे और अब बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के आरोप पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details