पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं. यह यात्रा एक विशेष बस में सवार होकर करेंगे. इस बस को लेकर पहले ही जेडीयू नेता नीरज कुमार ने सवाल उठा चुके हैं. वहीं, शनिवार को फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी से मुझे वाजिब सवाल पूछे हुए 5 दिन से ज्यादा हो गया लेकिन नेता प्रतिपक्ष का जवाब अब तक नहीं आया है.
'तेजस्वी ने की जालसाजी'
नीरज कुमार ने कहा कि अगर सवालों का जवाब तेजस्वी नहीं दे पा रहे हैं तो उनके पार्टी नेताओं को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए. निश्चित तौर उन्हें बताना चाहिए कि कैसे बीपीएल कार्ड धारी मदन पाल के नाम पर यह बस खरीदी गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं ने जो जवाब दिया है निश्चित तौर पर वह गलत है. बता दें कि मौके पर उन्होंने बस खरीददारी से लेकर मदन पाल का डॉक्यूमेंट भी मीडिया को दिखाया और कहा कि बस खरीददारी में भी तेजस्वी ने जालसाजी की है.