बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री नीरज कुमार ने बांटे पौधे, कहा- वातावरण प्रदूषण से बढ़ रहा है खतरा

बिहार के कई शहर काफी प्रदूषित पाए गए हैं. प्रदूषण की वजह से यहां की हवा स्वच्छ नहीं रह गई है. जिसे सुधारने के लिए सरकार पौधारोपण पर जोर दे रही है.

patna
patna

By

Published : Aug 30, 2020, 1:49 PM IST

पटनाः बिहार सरकार पर्यावरण संतुलन करने की हर कोशिश कर रही है. इसके तहत जल जीवन हरियाली योजना भी चलाई जा रही है. इसी कड़ी में मोकामा प्रखंड के शिवनार ग्राम में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने पौधा वितरण किया.

हरित क्रांति का संदेश
मंत्री नीरज कुमार ने तकरीबन चार हजार लोगों के बीच फलदार पौधों का वितरण किया. साथ ही उन्होंने लोगो को वृक्ष लगाकर हरित क्रांति का संदेश भी दिया. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि जिस स्तर से वातावरण प्रदूषित हो रहा है उससे हमें खतरा है.

नीरज कुमार ने बांटे पौधे

पौधे लगाने की अपील
नीरज कुमार ने कहा कि वृक्ष लगाने से जहां हवा स्वच्छ होती है वहीं इससे सामाजिक चेतना भी आती है. उन्होंने लोगों के बीच पौधे बांटने के बाद उनसे शादी ब्याह, जन्मोत्सव आदि किसी भी अवसर पर एक पौधे लगाने की अपील की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

कोरोना से बचाव को लेकर सलाह
कार्यक्रम में सभी लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर भी जागरूक किया गया. लोगों को मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन की सलाह दी गई. साथ ही लोगों को पौधे लगाने के फायदे बताए गए. बता दें कि कोरोना काल में लागू लॉकडाउन में पटना शहर के एयर इंडेक्स में काफी सुधार देखने को मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details