बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री नीरज कुमार ने शायर शाद अजीमाबादी के मजार पर की चादरपोशी - Poet shed azimabadi

सूचना जनसंपर्क मंत्री ने उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की और कहा कि ऐसे जिंदादिल शायर को बिहार सरकार नमन करती है. इन्होंने बिहार का परचम देश विदेश में लहराया है.

नीरज कुमार
नीरज कुमार

By

Published : Jan 7, 2020, 8:48 PM IST

पटना: सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने बिहार के बड़े शायर शाद अजीमाबादी की 92वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी मजार पर चादरपोशी की. नीरज कुमार सिटी के लंगूर गली स्थित उनके मजार पर पहुंचे और चादरपोशी की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि शाद अजीमाबादी उर्दू के महान कवि और शायर थे. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग उनकी शायरी के शौकीन थे.

सूचना जनसंपर्क मंत्री ने उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की और कहा कि ऐसे जिंदादिल शायर को बिहार सरकार नमन करती है. इन्होंने बिहार का परचम देश विदेश में लहराया है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अजीमाबाद था पटना का नाम
बते दें कि पहले पटना का नाम शाद अजीमाबादी के नाम पर ही अजीमाबाद के नाम से भी जाना जाता था. बाद में इसे बदलकर पाटलिपुत्र और पाटलिपुत्र से पटना हुआ. उनके नाम से कई प्रतिभाशालियों को सम्मान से सम्मानित भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details