बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राजगीर में 500 की जगह अगर 5000 पर्यटक आ जाएंगे तो हम क्या करेंगे'- मंत्री नीरज बबलू - Bihar government alert after Trikut ropeway accident

झारखंड रोपवे हादसे के बाद राजगीर में पर्यटकों की सुरक्षा (tourists Safety in Rajgir ) को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वहीं बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बड़ा बयान दिया है. इस बयान को सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीरता बरती जा रही है. क्या कहा है मंत्रीजी ने देखें और पढ़ें..

neeraj kumar bablu on Safety of tourists in Rajgir
neeraj kumar bablu on Safety of tourists in Rajgir

By

Published : Apr 13, 2022, 3:35 PM IST

पटना:बिहार केवन पर्यावरण एवं जलवायु विभाग केमंत्री नीरज कुमार बबलू(Minister Neeraj Kumar Bablu) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिसपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. राजगीर में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी कैपेसिटी 500 पर्यटकों को घूमाने की है लेकिन 5000 पर्यटक आ जाते हैं, तो हम क्या करेंगे. हालांकि उन्होंने इसके तुरंत बाद ये भी कहा कि इसे धीरे-धीरे इसे बैलेंस किया जाएगा.

पढ़ें- यहां भी हो चुका है देवघर जैसा हादसा, जानिए राजगीर रोपवे की कैसी है सुरक्षा व्यवस्था

राजगीर में पर्यटकों की सुरक्ष पर मंत्री का बड़ा बयान: नीरज बबलू से पत्रकार राजगीर में पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर सवाल कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने कहा कि ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हमारे डिपार्टमेंट में एक नया विंग तैयार किया गया है. राजगीर में टूरिस्टों की संख्या बढ़ी है. राजगीर टूरिस्ट सफारी को लेकर ऑनलाइन टिकट बुक होता है लेकिन अगर कोई फर्जी टिकट बनाता है तो ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई होगी. लेकिन विभाग के ऑनलाइन साइट पर काम होगा. साथ ही उन्होंने राजगीर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या पर कुछ ऐसा कह दिया जिसपर एक बार फिर से बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि सुविधाएं कैपेसिटी पर डिपेंड करता है. हमारे पास 500 पर्यटक को घूमाने की क्षमता है लेकिन अगर 5000 लोग आ जाएंगे तो हम क्या करेंगे? लेकिन इसे धीरे-धीरे बैलेंस किया जाएगा.

'कैमूर में बिहार का दूसरा टाइगर रिजर्व जल्द': मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि फॉरेस्ट को बढ़ावा देने के लिए विभाग संकल्पित है. लगातार ग्रीन कवर को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. प्लांटेशन का अभियान अनवरत चलता रहेगा. कैमूर (Bihar second tiger reserve in Kaimur) के नए फॉरेस्ट एरिया में टाइगर रिजर्व बनाया जाएगा. इसके लिए केंद्र से सहमति मिली है. हमलोग एक और नया टाइगर रिजर्व बिहार में बनाने को लेकर काम कर रहे हैं. केंद्र के संपर्क में हैं.

नवनियुक्त अमीनों को नियुक्ति पत्र: बता दें कि बिहार केवन एवं पर्यावरण विभाग के द्वारा नियुक्त अमीनों को मंत्री नीरज कुमार बबलू ने आज नियुक्ति पत्र दिया. अरण्य भवन में हुए कार्यक्रम में मंत्री नीरज बबलू ने 40 अमीनों को नियुक्ति पत्र दिया. ये अमीन बीपीएससी से चयनित हुए हैं. वहीं मंत्री नीरज बबलू ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जमीन के अतिक्रमण को रोकने को लेकर अमीन की बड़ी भूमिका है. साथ ही उन्होंने कैमूर में बिहार का दूसरा टाइगर रिजर्व जल्द खोले जाने की भी जानकारी दी.

पर्यटकों की सुरक्षा: झारखंड के देवघर के त्रिकूट पर्वत पर हुए रोपवे हादसे के बाद पर्यटन नगरी राजगीर में भी रोपवे की सुरक्षा को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. 2014 में राजगीर में रोपवे हादसा हुआ था. तब 75 फीट की ऊंचाई से रोपवे टूटकर नीचे गिर गया था. हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई थी, लेकिन आधा दर्जन पर्यटक जख्मी हुए थे. अब सरकार ने सभी पर्यटन स्थलों में खास चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. त्रिकूट रोपवे हादसे के बाद बिहार सरकार का पर्यटन विभाग अलर्ट मोड (Bihar government alert after Trikut ropeway accident) में आ गया है. वहीं नीरज बबलू के बयान पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पढ़ें- जब राजगीर की गलियों में टमटम की सवारी करते दिखे CM नीतीश कुमार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details