पटना: बिहार में जातीय जनगणनापर सियासत ( Bihar Politics On Caste Census ) जारी है. एक तरफ आरजेडी जेडीयू को खुला ऑफर दे रही है. वहीं पर बीजेपी ने साफ कर दिया है कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर वह जेडीयू के साथ नहीं है.
नीतीश कैबिनेट में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने साफ कर दिया है कि जेडीयू का एजेंडा जातीय जनगणना हो सकती है लेकिन बीजेपी का एजेंडा जनसंख्या नियंत्रण है. उन्होंने कहा कि भले ही हम सरकार में साथ-साथ है लेकिन हमारा एजेंडा अलग-अलग है. बीजेपी नेता ने कहा कि एनडीए में विचारधारा और एजेंडा चलाने की स्वतंत्रता है.
इसे भी पढ़ें- जाति.. साथी और राजनीति, बिहार में शुरू हुई 'ऑफर' POLITICS.. 'चक्रव्यूह' में BJP
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नीरज बबलू ने कहा कि नीतीश कुमार ही हमारे नेता है. एनडीए के सभी नेता और मंत्री उनकी बात मानते हैं लेकिन सभी पार्टियों का विचारधारा अलग-अलग है. वहीं आरजेडी के आरोपों ने बीजेपी नेता ने कहा कि वह जो सपना देख रही है, कभी पूरा नहीं होगा.
गौरतलब है कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गुरुवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अगर जातीय जनगणना और विशेष दर्जे के मुद्दे पर अगर बीजेपी साथ नहीं दे रही है तो आरजेडी नीतीश कुमार के साथ है और इस मुद्दे पार्टी जेडीयू को खुलकर समर्थन करेगी.
इसे भी पढ़ें- RJD का नीतीश कुमार को खुला ऑफर, 'BJP को छोड़िए.. जातीय जनगणना पर हम देंगे साथ'
एक तरह से कहा जाय तो जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ओपन ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर जातीय जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी साथ नहीं दे रही है और सरकार किसी संकट में पड़ती है तो, महागठबंधन आपका साथ देने को तैयार है. वहीं जगदानंद सिंह के इस ऑफर पर बिहार के सियासी गलियारे में कयासों का दौर शुरू हो गया है.
बता दें कि सोमवार को जब जनता दरबार में जातीय जनगणना के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि सभी दलों ने सहमति दे दिया है, लेकिन बीजेपी की ओर से सहमति का इंतजार है. यूं कहे तो सीएम नीतीश इशारों ही इशारों में बता दिया था कि बीजेपी के कारण सर्वदलीय बैठक बुलाने में विलंब हो रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP