पटना:बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने श्रावणी मेला (Shravani Mela 2022) के पहले एक बड़ी और अहम पहल की है. विभाग ने ''कांवर यात्रा 2022'' मोबाईल एप (Mobile App Kanwar Yatra 2022) को शुरू किया है. इस एप के माध्यम से सुदूर प्रांतो एवं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए कांवरियों व श्रद्धालुओं को एप केमाध्यम से सूचनाएं उपलब्ध करायी जाएगी. एप को विभागीय मंत्री नारायण प्रसाद ने लॉन्च किया. यह एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें:14 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू, कांवरियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
एप के जरिये मिलेंगी जरूरी सूचनाएं:पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Minister Narayan Prasad) ने कहा कि परम पावन श्रावणी मेला 2022 के अवसर पर बिहार पर्यटन विभाग ने मोबाईल एप का निर्माण कराया है. इस मोबाईल एप में कांवरिया सर्किट के अंतर्गत आने वाले जिले जैसे बांका, मुंगेर, भागलपुर से सूचनाएं संकलित की गयी है. इस मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर से ‘‘कांवर यात्रा 2022’’ (Kanwar Yatra 2022) लिख कर डाउनलोड किया जा सकता है. इससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी.
तीन जिलों में कंट्रोल रूम:नारायण प्रसाद ने बताया कि बाबा धाम पहुंचने के लिए सड़क मार्ग, ट्रेन तथा वायु मार्ग की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. जिसके सहायता से सुल्तानगंज पहुंचना काफी आसान होगा. मेला का इतिहास के लिंक पर क्लिक करने पर श्रावणी मेला के इतिहास के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा भागलपुर, बांका, मुंगेर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. कंट्रोल रूम के लिंक पर क्लिक करने के बाद तीन जिलों का विकल्प दिया गया है.