पटना: बिहार में गंगा नदी पर 6 नए पुल बनाए जा रहे हैं, जिस पर काम तेजी से चल रहा है. इसके अलावा 5 और नए पुल बनाने की तैयारी हो रही है. इसके साथ गांधी सेतु का जीर्णोद्धार का कार्य भी हो रहा है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का दावा है कि अगले 4 सालों में बिहार में सिर्फ गंगा नदी पर इतने पुल हो जाएंगे कि उत्तर बिहार जाने के लिए लोगों को सोचना नहीं पड़ेगा. नंदकिशोर यादव ने खास बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में 26 लेन का पुल गंगा नदी पर बनकर तैयार हो जाएगा.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि जब एनडीए की सरकार आई उस समय गंगा नदी पर केवल 4 पुल थे. लेकिन, एनडीए की सरकार ने तुरंत 8 पुलों के निर्माण की स्वीकृति दी. जिसमें से 2 पूरे हो चुके हैं. अन्य 6 पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा. नंदकिशोर यादव ने कहा कि इसके अलावा 5 नए पुल बनाने की तैयारी भी हो रही है.
किया जा रहा गांधी सेतु का जीर्णोद्धार
नंदकिशोर यादव की मानें तो गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का कार्य भी हो रहा है. एक लेन का कार्य पूरा हो चुका है. 10 से 15 दिनों में उसे शुरू किया जाएगा. इसके बाद दूसरे लेन का कार्य भी शुरू होगा. बिहार में कई एनएच की स्थिति काफी खराब है और इसको लेकर नंदकिशोर यादव ने पिछले दिनों केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा था. इस सवाल पर नंदकिशोर यादव ने कहा जल्द ही उस पर भी काम शुरू होगा.
एनएच के लिए राशि जारी
एनएच को लेकर केंद्र सरकार ने राशि जारी कर दी है. कई एनएच का टेंडर भी हो चुका है. मानसून के बाद उस पर काम शुरू हो जाएगा और आने वाले दिनों में एनएच की हालत भी बदली हुई दिखेगी. नंदकिशोर यादव ने खास बातचीत में यह भी कहा कि गांधी सेतु के समानांतर प्रधानमंत्री पैकेज के तहत चार लेन का पुल बनना है, उसकी प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है. जल्द ही उसका निर्माण शुरू होगा.