बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा नदी पर 5 और नए पुल का होगा निर्माण, तेजी से हो रही तैयारी - bridge construction works on river ganga

मंत्री नंदकिशोर यादव का कहना है कि उत्तर बिहार के लोगों की सहूलियत के लिए बिहार में एनडीए की सरकार लगातार कार्य कर रही है. आने वाले दिनों में बिहार की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी.

नंदकिशोर यादव
नंदकिशोर यादव

By

Published : Jun 22, 2020, 1:15 PM IST

पटना: बिहार में गंगा नदी पर 6 नए पुल बनाए जा रहे हैं, जिस पर काम तेजी से चल रहा है. इसके अलावा 5 और नए पुल बनाने की तैयारी हो रही है. इसके साथ गांधी सेतु का जीर्णोद्धार का कार्य भी हो रहा है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का दावा है कि अगले 4 सालों में बिहार में सिर्फ गंगा नदी पर इतने पुल हो जाएंगे कि उत्तर बिहार जाने के लिए लोगों को सोचना नहीं पड़ेगा. नंदकिशोर यादव ने खास बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में 26 लेन का पुल गंगा नदी पर बनकर तैयार हो जाएगा.

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि जब एनडीए की सरकार आई उस समय गंगा नदी पर केवल 4 पुल थे. लेकिन, एनडीए की सरकार ने तुरंत 8 पुलों के निर्माण की स्वीकृति दी. जिसमें से 2 पूरे हो चुके हैं. अन्य 6 पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा. नंदकिशोर यादव ने कहा कि इसके अलावा 5 नए पुल बनाने की तैयारी भी हो रही है.

मंत्री नंदकिशोर यादव से बात करते संवाददाता

किया जा रहा गांधी सेतु का जीर्णोद्धार
नंदकिशोर यादव की मानें तो गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का कार्य भी हो रहा है. एक लेन का कार्य पूरा हो चुका है. 10 से 15 दिनों में उसे शुरू किया जाएगा. इसके बाद दूसरे लेन का कार्य भी शुरू होगा. बिहार में कई एनएच की स्थिति काफी खराब है और इसको लेकर नंदकिशोर यादव ने पिछले दिनों केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा था. इस सवाल पर नंदकिशोर यादव ने कहा जल्द ही उस पर भी काम शुरू होगा.

एनएच के लिए राशि जारी
एनएच को लेकर केंद्र सरकार ने राशि जारी कर दी है. कई एनएच का टेंडर भी हो चुका है. मानसून के बाद उस पर काम शुरू हो जाएगा और आने वाले दिनों में एनएच की हालत भी बदली हुई दिखेगी. नंदकिशोर यादव ने खास बातचीत में यह भी कहा कि गांधी सेतु के समानांतर प्रधानमंत्री पैकेज के तहत चार लेन का पुल बनना है, उसकी प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है. जल्द ही उसका निर्माण शुरू होगा.

गंगा पर बना पुल

एनडीए की सरकार ने तय किया लक्ष्य
नंदकिशोर यादव ने कहा कि एनडीए सरकार ने लक्ष्य तय किया था कि 5-6 घंटे में प्रदेश के सुदूर इलाकों से मुख्यालय पहुंचा जा सके. उसमें हम लोगों ने सफलता पा ली है. अब इस लक्ष्य को 5 घंटे किया जा रहा है. इसको लेकर बड़े पैमाने पर पुल का निर्माण पूरे बिहार में हो रहा है. जिसमें गंगा नदी पर भी पुल बन रहा है.

गंगा नदी में अभी ये पुल हैं:

  • बक्सर पुल
  • आरा-छपरा पुल
  • जेपी सेतु
  • राजेंद्र सेतु
  • महात्मा गांधी सेतु
  • विक्रमशिला सेतु
    तेजी से हो रहा पुल निर्माण का काम

इसके साथ निर्माणाधीन गंगा नदी पर जो पुल हैं उसमें

  • जेपी सेतु के समानांतर पुल (प्रस्तावित)
  • गांधी सेतु के समानांतर पुल (प्रस्तावित)
  • कच्ची दरगाह बिदुपुर पुल 6 लेन का पुल अगले साल पूरा होगा
  • शेरपुर दिघवारा पुल
  • बख्तियारपुर ताजपुर पुल
  • मोकामा पुल के समानांतर पुल
  • विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल
  • मुंगेर पुल

गंगा पर बिहार में होंगे डेढ़ दर्जन पुल
इस तरह गंगा नदी पर 4 पुल पहले से हैं और 8 पुल बनने वाला हैं. आने वाले दिनों में गंगा नदी पर बिहार में 14 पुल हो जाएंगे. 5 नए पुल प्रस्तावित हैं. इस तरह आने वाले सालों में गंगा नदी पर बिहार में 19 पुल हो जाएंगे. अभी उत्तर बिहार जाने में लोगों को काफी परेशानी होती है, उन्हें जाम का सामना करना पड़ता है. लेकिन, इन पुलों के बन जाने के बाद हालत पूरी तरह बदल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details