पटना:कोरोना वैक्सीन को लेकर आज राज्य में एक बार फिर ड्राई रन फेस टू होगा. पटना में 4 स्थानों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा. पटना के पीएमसीएच, एनएमसीएच, पारस हॉस्पिटल और खगोल का अनुमंडल हॉस्पिटल में ड्राई रन होगा.
टीकाकरण के लिए प्रदेश में अभियान
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कोरोना टीकाकरण को राज्य में अभियान के तहत चलाया जाएगा. जन भागीदारी सुनिश्चित कर इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा. शुक्रवार 8 जनवरी को राज्य के प्रत्येक जिले में तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का दूसरा चरण होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई. किसी भी दिन टीकाकरण हो सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे 'सभी लाभार्थियों के लिए यह अनिवार्य है कि वह कोरोना टीका लेने हेतु पहले से ही पंजीकरण पोर्टल के जरिए कर लें. वैक्सीन के रखरखाव के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से 980 से भी अधिक उपकरणों का आवंटन किया है. जबकि राज्य में भी इनकी कुल उपलब्धता 2600 से अधिक है'- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री
कोरोना वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन टीकाकरण को लेकर पूरी तैयारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण को लेकर जहां स्वास्थ्य कर्मियों को दक्ष किया जा चुका है. वहीं, वैक्सीन के रखरखाव और उसे शीतलता बनाए रखने की व्यवस्था की गई है. प्रखंड और जिला स्तर पर भी वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधकों की तैनाती की गई है. सूबे के सभी जिलों के स्वास्थ्य कर्मियों को पूर्व में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई चरणों में प्रशिक्षित किया जा चुका है.