पटना: बिहार की राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences) के क्षेत्रीय चक्षु संस्थान को तीन करोड़ का नया उपकरण मिला है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे(Health Minister Mangal Pandey) ने आइजीआइएमएस में सेंट्रल ड्रग स्टोर, ऑक्सीजन प्लांट, कैफेटेरिया और नये उपकरणों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कई विभागों का जायजा लिया और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रघुवंश सिंह की राह पर जगदानंद, RJD में फिर दोहराई जाएगी 'एक लोटा पानी' वाली कहानी?
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवा को निरंतर बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. हमने आज आज इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के चक्षु संस्थान में तीन करोड़ की 6 मशीन का उद्घाटन किया है. मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले. इसको लेकर हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. 20 केएल का दो ऑक्सीजन क्राइयोजेनिक सिलेंडर का भी हमने उद्घाटन किया है.