पटना:बिहार सरकार में पथ निर्माण विभाग मंत्री मंगल पांडे ने आज पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही कई योजना जल्द शुरू होने की घोषणा की. मंत्री मंगल पांडे ने इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक भी की. मंगल पांडे ने कहा कि पथ निर्माण विभाग 2005 में चुनौती था. अब लगातार इस क्षेत्र में काम हुआ है उसे हम आगे बढ़ाएंगे. मंगल पांडे ने घोषणा की कि 15 दिनों के अंदर दीघा एम्स एलिवेटेड सड़क का उद्घाटन मुख्यमंत्री से समय लेकर कर दिया जाएगा.
'देश की सबसे लंबी एलिवेटेड सड़क'
पटना एम्स एलिवेटेड देश का सबसे लंबा एलिवेटेड सड़क में से एक है जो कि बनकर तैयार है. मंगल पांडे ने दीघा आर ब्लॉक पथ 15 जनवरी तक तैयार होने की बात भी कही. इसके अलावा गांधी सेतु के समानांतर फोरलेन पुल सहित कई योजनाओं को जल्द शुरू करने की घोषणा भी पथ निर्माण मंत्री ने की.