पटना:पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 516 करोड़ की लागत से तैयार कोसी रेल मेगा ब्रिज का उद्घाटन किया. इसके साथ ही कोसी और मिथिलांचल के लोगों की एक बड़ी मांग पूरी हुई. दरभंगा के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि इससे मिथिलांचल, कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लोगों की आपस में दूरियां घटेगी. उस इलाके की राजधानी पटना से भी नजदीकी बढ़ेगी.
'कोसी रेल मेगा ब्रिज से मिथिलांचल, कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लोगों की आपस में घटेगी दूरियां' - कोसी रेल मेगा ब्रिज
महेश्वर हजारी ने कहा कि कोसी रेल मेगा ब्रिज के चालू होने से मिथिलांचल, कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लोगों की आपस में दूरियां घटेगी. इलाके के लोगों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा.
'इलाके के लोगों को मिलेगा लाभ'
महेश्वर हजारी ने कहा कि 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने कोसी रेल मेगा ब्रिज की स्वीकृति दी थी और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया. यह उस क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इससे पहले भी उत्तर बिहार के लिए कई योजनाओं की घोषणा की थी लेकिन अब इस इलाके पर विशेष नजर है. पीएम ने मेगा ब्रिज के साथ कई अन्य योजनाओं भी उद्घाटन किया है. जिससे लोगों को लाभ मिलेगा.
2003 में नीतीश कुमार थे रेल मंत्री
कोसी मेगा ब्रिज को 2003 में जब स्वीकृति दी गई थी, उस समय नीतीश कुमार रेल मंत्री थे. लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के जाने के इसकी गति काफी धीमी हो गई थी और इसे बनकर तैयार होने में 17 साल लग गए. लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले एक-एक कर कई बड़ी योजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है. साथ ही कई नई योजनाओं को स्वीकृति दी जा रही है. चुनाव में एनडीए की ओर से इन योजनाओं को भुनाने की कोशिश की जा रही है.