पटना:आगामीविधानसभा चुनाव से पहले श्याम रजक ने जेडीयू का साथ छोड़ दिया. जिसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार सरकार में मंत्री और दलित नेता महेश्वर हजारी को उद्योग विभाग का प्रभार दिया. वहीं महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उम्मीदों पर मैं खरा उतरने की कोशिश करूंगा.
मंत्री महेश्वर हजारी को मिला JDU छोड़कर RJD गए श्याम रजक के उद्याेग विभाग का प्रभार - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझ पर भरोसा किया है. मेरे सामने कम समय में अधिक काम करने की चुनौती है और मैं अपनी मेहनत और लगन से उनकी उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करूंगा.
इसके पहले तीन विभाग संभाल चुके हैं महेश्वर हजारी
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में दलित वोट बैंक साधने के लिए सभी राजनीतिक दल जोर आजमाइश कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री श्याम रजक ने अपना पाला बदल लिया है, ऐसे में उद्योग विभाग के जिम्मेदारी नीतीश कुमार ने योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी को सौंपने का फैसला लिया. बता दें कि महेश्वर हजारी इससे पहले नगर विकास विभाग, भवन निर्माण बिहार योजना और विकास विभाग संभाल चुके हैं.
नीतीश कुमार के उम्मीदों पर खरा उतरने की करूंगा कोशिश
कार्यभार संभालने के बाद उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझ पर भरोसा किया है. मेरे सामने कम समय में अधिक काम करने की चुनौती है और मैं अपनी मेहनत और लगन से उनकी उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करूंगा. प्रवासी मजदूरों को रोजगार देना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है.