पटनाः राजधानी पटना में जलजमाव को लेकर बीजेपी और जदयू के बीच खाई बढ़ती ही जा रही है. दोनों सहयोगी दलों के बीच खटास कम होने का नाम नहीं ले रहा. बीजेपी नेताओं के हमले के बाद पूर्व नगर विकास मंत्री और वर्तमान में जदयू कोटे से योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने बड़ा आरोप लगाया है. महेश्वर हजारी का कहना है कि पटना में जलजमाव के लिए नगर विकास मंत्री की चूक बताई है.
नीतीश कैबिनेट में जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का नाम लिए बिना सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संप हाउस में जितने संसाधन है, यदि सही ढंग से काम करता तो पटना में जलजमाव नहीं होता. नगर विकास मंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वो नगर विकास मंत्री रहते हुए बरसात के पहले रात 9 बजे तक संप हाउस की समीक्षा करते थे. खराब संप हाउस को ठीक कराते और नालों की सफाई भी करवाते. महेश्वर हजारी ने बताया कि नगर विकास मंत्री रहने के दौरान कभी हड़ताल नहीं होने दिया. हड़ताल की स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही मामले को बातचीत से सुलझाते थे.