बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के लोगों को नहीं होने देंगे अनाज की दिक्कत- मंत्री मदन सहनी

खाद्य उपभोक्ता विभाग के मंत्री मदन साहनी ने कहा कि हमे उम्मीद है कि केंद्र सरकार राज्य की मांग को मानेगी और जल्द ही अनाज उपलब्ध हो जाएगा.

मदन सहनी
मदन सहनी

By

Published : Apr 29, 2020, 10:15 PM IST

पटना : लॉकडाउन के दौरान बिहार में राशन कार्ड धारियों को फ्री में चावल और दाल दिया जा रहा है. बिहार सरकार ने घोषणा किया है कि जिसके पास राशन कार्ड नहीं है उसे भी फ्री में राशन दिया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

केंद्र सरकार को लिखा पत्र
इसको लेकर खाद्य उपभोक्ता विभाग के मंत्री मदन सहनी ने केंद्र सरकार को 30 लाख लोगों के लिए अनाज मुहैया करवाने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय मंत्री को हमने इस बाबत पत्र लिखा है और बिहार सरकार जीविका दीदी के द्वारा वैसे लोगों को चिन्हित कर रही है, जिसके पास राशन कार्ड नहीं है.

मदन सहनी, खाद्य और उपभोक्ता मंत्री, बिहार सरकार

राशन को लेकर नहीं होगी दिक्कत
खाद्य उपभोक्ता विभाग के मंत्री मदन साहनी ने कहा कि हमे उम्मीद है कि केंद्र सरकार राज्य की मांग को मानेगी और जल्द ही अनाज उपलब्ध हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में किसी आदमी को राशन को लेकर दिक्कत नहीं हो हम इसके लिए तत्पर है और लगातार राशन का वितरण किया जा रहा है. साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहां कि प्रवासी बिहारी और छात्र को लेकर गृह मंत्रालय ने जो गाइड लाइन दिया है, मुख्यमंत्री जी उसे जरूर लागू करेंगे. हमलोग भी चाहते थे कि लॉकडाउन के दौरान कुछ ऐसा नियम बने, जिससे प्रवासी बिहारी और छात्र को सहूलियत मीले और वे लोग बिहार आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details