पटना:बिहार में लॉकडाउन का सोमवार को 15 वां दिन है. लॉक डाउन के कारण मंत्रियों के कामकाज और उनके सामाजिक गतिविधियों पर काफी असर पड़ा है. जहां राज्य सरकार के कुछ मंत्री पटना में हैं. वहीं, कई मंत्री पटना से बाहर हैं और वे वापस राजधानी आना चाहते हैं. लेकिन, लॉकडाउन के प्रभाव के कारण वे अपने घरों में कैद होकर रहने के मजबूर हैं. कुछ ऐसा ही हाल खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री मदन सहनी का है. लॉकडाउन के कारण वे दरभंगा में थे. जिस वजह से वे वहीं फंस गए और पटना नहीं आ सके. जिस वजह से इस आपदा के समय में भी उनके विभाग का कई अहम अधर में लटका हुआ है.
खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन साहनी भी हुए लॉकडाउन का शिकार, दरभंगा से वापस पटना लौटने का कर रहे इंतजार - लॉकडाउन समाप्त होने का इंतजार
लॉकडाउन लागू होने के समय बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री मदन सहनी दरभंगा में थे. इस वजह से वे वहीं पर फंस गए. हालांकि, वे फोन के माध्याम से अधिकारीयों के साथ संपर्क में बने हुए हैं.
पिछले 2 सप्ताह से दरभंगा में फंसे है मंत्री
कोरोना वायरस के कारण पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. लॉकडाउन से उत्पन्न हुए हालातों से निपटने के लिए बिहार सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा है. सभी राशन कार्ड धारियों को चावल, गेहूं और अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया जाना है. इस वजह से खाद्य आपूर्ति विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है. लेकिन, विभाग के मंत्री मदन सहनी पिछले 2 सप्ताह से दरभंगा में फंसे हुए हैं. पटना के पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के अनुसार जिस दिन लॉक डाउन हुआ मंत्री मदन सहनी दरभंगा में थे. जिस वजह से मंत्री मदन सहनी वहीं फंस गए. वे वहीं रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और लॉकडाउन समाप्त होते ही वापस पटना लौटेंगे. फिलहाल वे फोन के माध्यम से अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहें हैं.
सीएम ने भी नहीं दी हरी झंडी
लॉकडाउन के बावजूद वे इस आपदा के समय अपने मंत्रालय के अहम कार्यों को निपटना चाहते थे. पिछले 3 सप्ताह से कैबिनेट की बैठक भी नहीं हो पाई है. मुख्यमंत्री नीतीश खुद कोरोना वायरस के उन्मूलन और राहत पैकेज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार मंत्री मदन सहनी ने नीतीश कुमार से वापस पटना लौटने की अनुमति मांगी. लेकिन, सीएम ने उन्हें लॉकडाउन का पालने करने का निर्देश दिया. जिस वजह से मंत्री लॉकडाउन समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं.