पटनाः इंडिया गठबंधन में संयोजक के लिए सीएम नीतीश कुमार के नाम पर चर्चा तेज है, कांग्रेस खेमे में भी इस पर विचार चल रहा है. हालांकि आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जदयू के मंत्री मदन सहनी का कहना है कि नीतीश कुमार संयोजक का काम तो पहले से ही कर रहे हैं. अब उनका नाम आगे ही बढ़ाना है तो पीएम के रूप में आगे बढ़ाना चाहिए.
नीतीश का नाम पीएम के लिए बढ़ाने की मांगःसमाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि ऐसे तो मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा है कि उन्हें कोई पद नहीं चाहिए और उसके बावजूद बिना पद के ही सभी विपक्षी दल को एक मंच पर लाने का काम उन्होंने किया है. इसलिए अब जो संयोजक के नाम की चर्चा हो रही है चर्चा करने वाले कौन हैं, कांग्रेस के कुछ लोग हैं, राजद के कुछ लोग हैं. नीतीश कुमार का तो एक ही मकसद है, बीजेपी को रोकना. उन्हें कोई पद नहीं चाहिए और यह बात पहले भी उन्होंने कई बार कही है.
"अगर नीतीश कुमार का नाम आगे ही बढ़ाना है तो प्रधानमंत्री पद के लिए आगे बढ़ाना चाहिए. वैसे तो उन्हें कोई पद नहीं चाहिए, ये बात वो कई बार कह चुके हैं. उनका मकसद सिर्फ बीजेपी को रोकना है"-मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री