बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'CM नीतीश का नाम PM उम्मीदवार के लिए आगे बढ़ाया जाए', मंत्री मदन सहनी की INDIA गठबंधन से अपील - cm Nitish Kumar

CM Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में सरगर्मी बढ़ने लगी है. इंडिया गठबंधन में संयोजक और सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा शुरू है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम संयोजक के लिए इन दिनों चर्चा में है, लेकिन उनके मंत्री नीतीश का नाम पीएम कैंडिडेट के लिए आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 2:23 PM IST

मदन सहनी, मंत्री, समाज कल्याण

पटनाः इंडिया गठबंधन में संयोजक के लिए सीएम नीतीश कुमार के नाम पर चर्चा तेज है, कांग्रेस खेमे में भी इस पर विचार चल रहा है. हालांकि आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जदयू के मंत्री मदन सहनी का कहना है कि नीतीश कुमार संयोजक का काम तो पहले से ही कर रहे हैं. अब उनका नाम आगे ही बढ़ाना है तो पीएम के रूप में आगे बढ़ाना चाहिए.

नीतीश का नाम पीएम के लिए बढ़ाने की मांगःसमाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि ऐसे तो मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा है कि उन्हें कोई पद नहीं चाहिए और उसके बावजूद बिना पद के ही सभी विपक्षी दल को एक मंच पर लाने का काम उन्होंने किया है. इसलिए अब जो संयोजक के नाम की चर्चा हो रही है चर्चा करने वाले कौन हैं, कांग्रेस के कुछ लोग हैं, राजद के कुछ लोग हैं. नीतीश कुमार का तो एक ही मकसद है, बीजेपी को रोकना. उन्हें कोई पद नहीं चाहिए और यह बात पहले भी उन्होंने कई बार कही है.

"अगर नीतीश कुमार का नाम आगे ही बढ़ाना है तो प्रधानमंत्री पद के लिए आगे बढ़ाना चाहिए. वैसे तो उन्हें कोई पद नहीं चाहिए, ये बात वो कई बार कह चुके हैं. उनका मकसद सिर्फ बीजेपी को रोकना है"-मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री

सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट नहींः दरअसल इंडिया गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर भी विवाद सुलझा नहीं है. एक तरफ जहां ममता बनर्जी कांग्रेस के लिए बंगाल में दो सीट से अधिक देने के लिए तैयार नहीं है तो वही पंजाब और दिल्ली में भी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. उत्तर प्रदेश में भी सीट शेयरिंग पर विवाद बना हुआ है तो बिहार में भी अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.

टीएमसी नीतीश के नाम पर सहमत नहींःवहीं दूसरी तरफ संयोजक को लेकर चर्चा जरूर शुरू है, लेकिन उसमें भी टीएमसी ने नीतीश कुमार के नाम पर अपनी सहमति नहीं दी है. इधर जदयू नेताओं की तरफ से अब संयोजक के स्थान पर प्रधानमंत्री पद की बात की जाने लगी है.

ये भी पढ़ेंःनीतीश की PM उम्मीदवारी पर JDU का पोस्टर, BJP बोली- 2024 में जनता देगी जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details