बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनसुनवाई कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मंत्री विजेंद्र यादव और शीला मंडल, सिर्फ मदन सहनी रहे मौजूद - जनसुनवाई कार्यक्रम

मंत्री मदन सहनी ने गुरुवा को जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उसका उचित निपटारा किया. पढ़ें पूरी खबर.

मंत्री मदन सहनी
मंत्री मदन सहनी

By

Published : Sep 9, 2021, 10:28 PM IST

पटना:जदयू कार्यालय (JDU Office) में गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program) में समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी (Minister Madan Sahni) शामिल हुए. वहीं विभागीय कार्यों की व्यस्तता के कारण बिहार सरकार (Bihar Government) में ऊर्जा और योजना एवं विकास विभाग के मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव (Minister Vijendra Prasad Yadav) और परिवहन विभाग की मंत्री शीला मंडल (Minister Sheela Mandal) कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुईं.

ये भी पढ़ें:जनसुनवाई में बोले मंत्री श्रवण कुमार- 'कार्यकर्ताओं की समस्याओं का हो रहा निपटारा'

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आये कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के लिये उचित कार्रवाई की. इसके साथ ही उन्होंने अन्य मामलों का भी त्वरित निपटारा किया. इस बात की जानकारी कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा ने दी है.

जनसुनावाई कार्यक्रम के बाद मंत्री मदन सहनी ज्यादा देर तक पार्टी कार्यालय में नहीं रुके. गौरतलब है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से गुरूवार को आयोजित प्रकोष्ठ की बैठक के कारण पार्टी कार्यालय में सुबह से ही हलचल का माहौल था. पार्टी के पदाधिकारियों का पूरा ध्यान बैठक पर ही लगा था.

बता दें कि 5 साल पहले जदयू के मंत्री भी पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाते थे लेकिन नीतीश कुमार के जनता दरबार समाप्ति के बाद जदयू के मंत्रियों ने भी पार्टी कार्यालय में आना बंद कर दिया था. अब मुख्यमंत्री के जनता दरबार लगाने के बाद पार्टी की ओर से मंत्रियों को भी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं.

ये भी पढ़ें:'प्लेसमेंट पॉलिसी पर सरकार गंभीर, बड़ी कंपनियों से चल रही है बातचीत'

ABOUT THE AUTHOR

...view details