पटनाः जदयू मंत्री लेसी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग (Minister Lesi Singh Demanded Bharat Ratna for CM Nitish Kumar) की है. महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए काम को लेकर उन्होंने यह मांग राष्ट्रपति से की है. खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने 2005 में बिहार की सत्ता संभालने के बाद महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई काम किए हैं. पंचायत में आरक्षण लागू किया है. सरकारी सेवाओं में भी महिलाओं को 35% आरक्षण दिया है. जीविका के माध्यम से भी बिहार में बदलाव लाने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें- मंत्री लेसी सिंह का दावा, बिहार में महिलाएं राजनीति, शैक्षणिक और आर्थिक क्षेत्र में बन रहीं हैं आत्मनिर्भर
बिहार में बदलाव के सूत्रधार हैं नीतीशः मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि उद्यमी योजना सहित कई योजना भी महिलाओं के लिए चलाया गया है. बिहार में महिलाओं की स्थिति में बदलाव के नीतीश कुमार सूत्रधार हैं. सत्ता संभालने के बाद से लगातार ही सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के विकास का बीड़ा उठाया. प्रथम केबिनेट बैठक में पंचायती राज व्यवस्था, नगर निकाय में महिलाओं को आरक्षण दिया गया. इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज में 33 प्रतिशत आरक्षण, 35 प्रतिशत सभी नौकरियों में आरक्षण, पुलिस में बड़ी संख्या में महिलाएं भर्ती हो रही हैं.