बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन - लॉकडाउन में मिलेगा मुफ्त राशन

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य में 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान मई महीने का राशन सरकार मुफ्त में देगी.

patna
मुफ्त राशन

By

Published : May 5, 2021, 10:44 AM IST

पटनाःकोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, सरकार ने लॉकडाउन के फैसले के साथ ही राज्य के लोगों के हित में बड़ा फैसला लिया है.बिहार सरकार ने इस माह कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन देने की घोषणा की है. खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने वीडियो के माध्यम से यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेंःमुफ्त राशन पर अभी निर्णय नहीं, जरुरत पड़ने पर केंद्र सरकार उठाएगी कदम

पीडीएस दुकानदारों को सरकार द्वारा भुगतान
वीडियो में खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने बताया कि इस महामारी के बीच गरीबों की थाली में खाने की कमी नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राज्य के 8 करोड़ से भी अधिक लोगों को मुफ्त में 1 महीने का राशन देने का फैसला किया है. पीडीएस दुकानदारों को भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.

लेसी सिंह ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति राशन कार्ड धारक को 5 किलो अनाज मई और जून महीने में मुफ्त दिया जाएगा. राशन कार्ड धारकों को ₹3 प्रति किलो चावल और ₹2 प्रति किलो गेहूं दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details